फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में नियुक्त होंगे 153 एसआर और असिस्टेंट प्रोफेसर

दिल्ली में नियुक्त होंगे 153 एसआर और असिस्टेंट प्रोफेसर

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने 153 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये रिक्तियां संस्थान के कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट (एसआर) और मेडिकल फिजिसिस्ट के पदों के लिए...

दिल्ली में नियुक्त होंगे 153 एसआर और असिस्टेंट प्रोफेसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने 153 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये रिक्तियां संस्थान के कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट (एसआर) और मेडिकल फिजिसिस्ट के पदों के लिए हैं। सभी पदों को अनुबंध के  आधार पर भरा जाएगा। आवेदन डाक के माध्यम से 8 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 47
विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
-क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 05 (अनारक्षित-04)
-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित-06)
-प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, पद : 01 (अनारक्षित)
-ऑन्को एनेस्थीसिया, पद : 03 (अनारक्षित)
-इंटेंसिव एंड क्रिटिकल केयर, पद : 03 (अनारक्षित)
-पेलिएटिव केयर एंड पेन रिलीफ, पद : 02 (अनारक्षित)
-ऑन्को इमेजिंग, पद : 03 (अनारक्षित)
-ऑन्को पैथोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)
-हीमेटो ऑन्कोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
-लैब मेडिसिन, पद : 03 (अनारक्षित-02)
-न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित)
-मेडिकल फिजिक्स, पद : 03 (अनारक्षित)
-पीडियाट्रिक्स ऑन्कोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
-चेस्ट एंड रेस्परेटरी मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)
-गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
-इंटरनल मेडिसिन, पद : 01 (अनारक्षित)
-ऑन्को-प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
-साइको-ऑन्कोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
-ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद : 01 (अनारक्षित)
-प्रीवेंटिव ऑन्कोलॉजी एंड ऑन्को एपिडेमियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
-इंटिग्रेटेड मेडिसिन (योग एंड मेडिसिन), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता (मेडिकल फिजिक्स विषय के लिए)
-एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही रेडियोलॉजिकल फिजिक्स या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो। या मेडिकल फिजिक्स/ रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में एमएससी और पीएचडी हो।
-संबंधित विषय में तीन साल का शिक्षण अनुभव भी जरूरी है।
योग्यता (शेष विषयों के लिए)
-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। पद से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री डिग्री हो।
-पीजी डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन साल शोध या शिक्षण का अनुभव भी हो।
कुछ विषयों के लिए ये योग्ताएं भी जरूरी : सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, हीमेटो ऑन्कोलॉजी और गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी विषयों के लिए एमसीएच या डीएम की डिग्री भी जरूरी है।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये।
एसआर, कुल पद : 102
विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
-क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 17 (अनारक्षित-10)
-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 12 (अनारक्षित-08)
-प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, पद : 02 (अनारक्षित)
-ऑन्को एनेस्थीसिया, पद : 12 (अनारक्षित-08)
-इंटेंसिव एंड क्रिटिकल केयर, पद : 05 (अनारक्षित-04)
-पेलिएटिव केयर एंड पेन रिलीफ, पद : 02 (अनारक्षित)
-ऑन्को इमेजिंग, पद : 08 (अनारक्षित-05)
-ऑन्को पैथोलॉजी, पद : 08 (अनारक्षित-04)
-हीमेटो ऑन्कोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)
-लैब मेडिसिन, पद : 06 (अनारक्षित-04)
-न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 05 (अनारक्षित-04)
-पीडियाट्रिक्स ऑन्कोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित-03)
-चेस्ट एंड रेस्परेटरी मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित)
-गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)
-इंटरनल मेडिसिन, पद : 03 (अनारक्षित)
-ऑन्को-प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पद : 02 (अनारक्षित)
-साइको-ऑन्कोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)
-ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद : 02 (अनारक्षित)
-प्रीवेंटिव ऑन्कोलॉजी एंड ऑन्को एपिडेमियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित)
-इंटिग्रेटेड मेडिसिन (योग एंड मेडिसिन), पद : 05 (अनारक्षित-04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस के बाद संबंधित विषय में एमडी/ एमएस/ डीएनबी हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये।
मेडिकल फिजिसिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता

-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हो। साथ ही रेडियोलॉजिकल फिजिक्स या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो। या
-मेडिकल फिजिक्स/ रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में एमएससी हो।
-पद के लिए मॉडर्न रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में अनुभव होना भी जरूरी है।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। साथ में ग्रेड पे 8000 रुपये।
आवेदन शुल्क
-1100 रुपये। इसका भुगतान 'दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट' के पक्ष में दिल्ली में देय डीडी से करना होगा।
-एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर 'जॉब ऑपर्च्यूनिटीज' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट रूल्स फॉर मेडिकल पोस्ट' पर क्लिक करके अपनी योग्यता को जांच लें।
-अब पिछले वेबपेज पर वापस जाकर 'डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
-इसके बाद फॉर्म को भरें और उसमें तय स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। फिर फॉर्म पर सिग्नेचर करें और उसे मांगे गए प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी व डीडी के साथ तय पते पर भेज दें। फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें।
-जिस लिफाफे में फॉर्म को भेजें, उसके ऊपर पद का नाम और सीरियल नंबर अवश्य लिखें।
यहां भेजें आवेदन फॉर्म : डायरेक्टर, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, दिलशाद गार्डन, दिल्ली-110095
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 08 मई 2017 तक
फोन : 011-22135700

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें