फोटो गैलरी

Hindi Newsदेना बैंक में भर्ती होंगे 16 सिक्योरिटी मैनेजर, सैलरी 45,950 तक

देना बैंक में भर्ती होंगे 16 सिक्योरिटी मैनेजर, सैलरी 45,950 तक

देना बैंक ने मैनेजर (सिक्योरिटी) ग्रेड-II के कुल 16 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए डाक से 29 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अन्य विवरण इस...

देना बैंक में भर्ती होंगे 16 सिक्योरिटी मैनेजर, सैलरी 45,950 तक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

देना बैंक ने मैनेजर (सिक्योरिटी) ग्रेड-II के कुल 16 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए डाक से 29 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अन्य विवरण इस प्रकार हैं :
 

रिक्तियों का वर्गवार विवरण
-अनारक्षित, पद : 03   
-एसटी, पद : 05   
-ओबीसी, पद : 08
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। कंप्यूटर पर काम करने में दक्षता हो।
जरूरी अनुभव
-भारतीय थल सेना/ नौसेना/ वायु सेना में कमीशंड ऑफिसर के तौर पर पांच साल तक सेवाएं दी हों। या
-पुलिस ऑफिसर (पद असिस्टेंट एसपी/ डीएसपी के ओहदे से कम न हो) के पद पर पांच साल तक कार्य किया हो। या
-किसी अर्द्धसैनिक बल में समकक्ष पद पर पांच साल तक सेवाएं दी हों।
 

जॉब्स की और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

अधिकतम आयु (01 अप्रैल 2017 को)
35 साल। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस साल, एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।  
 

वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये।
 

चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के लिए 40 फीसदी अंक लाने होंगे।
 

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये।
-दिव्यांगों और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 50 रुपये पोस्टल शुल्क देना होगा।
-शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से देना बैंक की किसी शाखा में या एनईएफटी से करना होगा। चालान या एनईएफटी रिसीट के पीछे उम्मीदवार अपना नाम, फोन नंबर, पता और पद का नाम लिखें।
 

एनईएफटी से भुगतान के लिए जरूरी विवरण
-खाता संख्या : 116211021206
-खाताधारक का नाम : देना बैंक रिक्रूटमेंट
-शाखा का नाम : सीबीबी, देना कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई-51
-आईएफएससी कोड : BKDN0461162
 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद 'रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अगले वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट' शीर्षक के नीचे 'रिक्रूटमेंट ऑफ मैनेजर (सिक्योरिटी) इन एमएमजी स्केल-II' लिंक पर जाएं।
-नए वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट ऑफ मैनेजर (सिक्योरिटी) इन एमएमजी स्केल-II' के 'डाउनलोड डिटेल्स' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक फाइल खुलेगा। इसमें चार ऑप्शन होंगे।
-विज्ञापन के लिए 'एडवर्टाइजमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें। चालान से भुगतान के लिए 'फी पेमेंट चालान' ऑप्शन पर और एनईएफटी से भुगतान के लिए 'एनईएफटी' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-आवेदन फॉर्म के लिए 'एप्लीकेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें। अब डाउनलोड हुए फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
-फिर उसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें।
-फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो  चिपकाएं और उस पर हस्ताक्षर करें।
-इसके बाद भरे हुए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।
-जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म को भेजें, उसके ऊपर 'एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ मैनेजर (सिक्योरिटी) इन मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II' लिखें।
 

यहां भेजें आवेदन फॉर्म : डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम), देना कॉर्पोरेट सेंटर, थर्ड फ्लोर, प्लॉट नंबर-सी-10, 'जी' ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (ईस्ट), मुंबई-400051
 

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 29 अप्रैल 2017 तक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें