फोटो गैलरी

Hindi Newsएसकेएमयू: 25 अप्रैल तक सीबीसीएस सिलेबस तैयार होगा

एसकेएमयू: 25 अप्रैल तक सीबीसीएस सिलेबस तैयार होगा

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने को लेकर पहल तेज हो चुकी है। सीबीसीएस सिस्टम सत्र 2017 से यूजी एवं पीजी स्तर पर लागू होना है। इस बावत सीबीसीएस...

एसकेएमयू: 25 अप्रैल तक सीबीसीएस सिलेबस तैयार होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने को लेकर पहल तेज हो चुकी है। सीबीसीएस सिस्टम सत्र 2017 से यूजी एवं पीजी स्तर पर लागू होना है। इस बावत सीबीसीएस समिति संयोजक डॉ. विनोद कुमार झा एवं डीएसडब्लू डॉ. अखिलानंद पाठक ने सिलेबस अपग्रेड को लेकर चर्चा शुक्रवार को की। जिसमें कुछ विषय जिसमें पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही है। जैसे एलएसडब्लू, स्टेटिक्स, पारसियन आदि विषयों को सिलेबस वरीय शिक्षक द्वारा बनवाया पर चर्चा हुई। वहीं संगीत, होम साईंस, मानवशास्त्र का सिलेबर बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के सिलेबर को अंगीकृत करने का निर्णय लिया। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से 25 अप्रैल तक सिलेबस तैयार कर विश्वविद्यालय मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें