फोटो गैलरी

Hindi Newsदुमका: पांडेश्वरनाथ में ‘पंचलैट फिल्म की शूटिंग

दुमका: पांडेश्वरनाथ में ‘पंचलैट फिल्म की शूटिंग

हिन्दी के साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु जी की रचना ‘पंचलाइट पर आधारित फ़ीचर फि़ल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न जगहों पर की जा रही है। पिछले दिनों करीब दो सप्ताह की शूटिंग दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड...

दुमका: पांडेश्वरनाथ में ‘पंचलैट फिल्म की शूटिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दी के साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु जी की रचना ‘पंचलाइट पर आधारित फ़ीचर फि़ल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न जगहों पर की जा रही है। पिछले दिनों करीब दो सप्ताह की शूटिंग दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्घ पाण्डेश्वरनाथ मंदिर के ईद-गिर्द हुई। कहानी के अनुरूप गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के लिए गेनुआटांड़ गांव और पाण्डेश्वर नाथ की प्रातिक छटां बेहद उपयुक्त थी। पांडेश्वरनाथ मंदिर परिसर के पास रासलीला का भव्य सेट लगाया गया था। जहां मथुरा से आए रासलीला टीम के कलाकार फिल्म का हिस्सा बने। स्थानीय स्त्री-पुरूष भी रासलीला के फिल्मांकन का हिस्सा बने हैं।हिन्दी सिनेमा जगत में रासलीला पार्टी का यह अभूतपूर्व प्रयोग दर्शकों को पहली बार इस हिन्दी फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म के अधिकांश कलाकारों की कास्ट राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएफडीसी) से पास आउट हैं। मंझे हुए कलाकारों की इतनी बड़ी कास्ट का चयन इस फिल्म के लिए किया जाना अपने आप में एक बड़ी बात है। साहित्यकार रेणु जी की पंचलाइट पर आधारित इस फिल्म को रेणु जी के परिवार और भूतपूर्व विधायक पद्म पराग राय का भी सहयोग ( फिल्म की यूनिट को) प्राप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें