फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड थ्रो बॉल अंडर-14 के बालक और बालिका वर्ग की टीम घोषित

झारखंड थ्रो बॉल अंडर-14 के बालक और बालिका वर्ग की टीम घोषित

झारखंड थ्रो बॉल अंडर 14 की एसजीएफआई टीम की घोषणा शनिवार को हुई। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के विलासपुर में 20 से 24 दिसंबर तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कराई जाएगी। इसमें झारखंड के बालक एवं...

झारखंड थ्रो बॉल अंडर-14 के बालक और बालिका वर्ग की टीम घोषित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Dec 2016 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड थ्रो बॉल अंडर 14 की एसजीएफआई टीम की घोषणा शनिवार को हुई। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के विलासपुर में 20 से 24 दिसंबर तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कराई जाएगी। इसमें झारखंड के बालक एवं बालिका दोनों वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। घोषित बालक वर्ग में साहिल सिंह कप्तान, अंकित गुप्ता, आलोक कुमार, रोहित कुमार, शैलेश नायक, मो. जावेद अंसारी, मो. अजहर अंसारी, रवि कुमार, चंदन यादव, सूरज कुमार, प्रशांत एवं दीपक कुमार, प्रशिक्षक-घनश्याम हांसदा एवं मैनेजर एनके शर्मा होंगे। बालिका वर्ग में प्रियंका यादव कप्तान, माही कुमारी, शुब्बी रानी, शीतल कुमारी, प्रीति कुमारी, भारती कुमारी, मनमीत कौर, सलोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, गीता कुमारी, ट्विंकल चन्द्रवंशी एवं रीतुपसा दास आदि शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक ब्रह्मदेव यादव व मैनेजर सबाना मन्नान हैं। टीम 18 दिसम्बर को विलासपुर के लिए रवाना होगी। डीएवी मॉडल स्कूल के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है। मौके पर अजीत कुमार, पीयूष सिंह, मो. शब्बीर अख्तर, लालजी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें