फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस रिमांड की खबर से डबलू मिश्रा बीमार

पुलिस रिमांड की खबर से डबलू मिश्रा बीमार

नीरज हत्याकांड में शूटरों को पनाह दिलवाने वाला डबलू मिश्रा पुलिस रिमांड की खबर से बीमार पड़ गया है। रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत पर डबलू को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को न्यायालय...

पुलिस रिमांड की खबर से डबलू मिश्रा बीमार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

नीरज हत्याकांड में शूटरों को पनाह दिलवाने वाला डबलू मिश्रा पुलिस रिमांड की खबर से बीमार पड़ गया है। रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत पर डबलू को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को न्यायालय ने डबलू के एक दिन के पुलिस रिमांड की स्वीकृति दी थी। मंगलवार की सुबह 10 बजे सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी पुलिस टीम के साथ डबलू को लेने जेल पहुंचे तो उन्हें बेरंग लौटना पड़ा।डबलू मिश्रा पर नीरज सिंह पर गोली बरसाने वालों को कुसुम विहार में सिंफर के डिप्टी डायरेक्टर के घर पनाह दिलाने का आरोप है। डबलू से पुलिस को जितनी जानकारी मिली है उससे पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पाई। इसलिए शूटरों को पता पूछने के लिए पुलिस दोबारा डबलू से पूछताछ करना चाह रही है। पुलिस डबलू से शूटरों के यूपी और धनबाद कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने सोमवार को सीजेएम राजीव रंजन की कोर्ट में अर्जी देकर डबलू मिश्रा के दो दिनों का रिमांड मांगा था। लेकिन सीजेएम ने 24 घंटे की ही पुलिस रिमांड की अनुमति दी थी। अब शूटरों का पता पूछने के लिए पुलिस को डबलू के स्वस्थ्य होने का इंतजार करना होगा। डबलू को जेल के अंदर मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है, मर्ज बढ़ने पर उसे पीएमसीएच में भी शिफ्ट किया जा सकता है। वह झरिया विधायक संजीव सिंह के साथ 11 अप्रैल को जेल गया था।खोखे की जांच का मांगा आदेशनीरज सिंह की हत्या के बाद घटना स्थल से मिले खोखे और गोलियों की जांच के लिए पुलिस ने अदालत से आदेश मांगी है। सरायढेला पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत के समक्ष आवेदन देकर बताया है कि घटनास्थल से बरामद किए गए सामानों की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया जाना है। अदालत ने पुलिस की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए बरामद सामानों का जांच कराने का आदेश दिया है। पुलिस ने अशोक महतो के घर से बरामद पिस्टल और रिवाल्वर की जांच की भी मांग की है। जांच किए जाने वाले वस्तु प्रदर्शों में 38 सामानों की सूची अदालत के समक्ष सौंपी गई है। इससे पूर्व सरायढेला पुलिस ने अदालत के समक्ष इन समानों को सील बंद किया था। जांच के लिए जब्त सामानों में घटनास्थल से बरामद खोखे, मृतक नीरज सिंह के शरीर से बरामद खोखे, गाड़ी के अंदर से बरामद खोखे, खून लगी मिट्टी के अलावे अन्य सामान शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें