फोटो गैलरी

Hindi Newsएटीएम से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी

एटीएम से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी

धैया दुमदुमी बस्ती निवासी अनीता मंडल के अकाउंट से 40 हजार रुपए की निकासी हो गई। उन्होंने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि 29 मार्च की शाम सात बजे वह पैसे निकासी करने के लिए...

एटीएम से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

धैया दुमदुमी बस्ती निवासी अनीता मंडल के अकाउंट से 40 हजार रुपए की निकासी हो गई। उन्होंने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि 29 मार्च की शाम सात बजे वह पैसे निकासी करने के लिए धैया स्थित एसबीआइ एटीएम गई। वहां पहले से तीन चार लोग युवक मौजुद थे। एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे। मदद करने के नाम लड़कों ने उनका एटीएम कार्ड लेकर स्वाईप किया। लेकिन निकासी नहीं हुई।

वह घर आ गई। थोड़ी देर के बाद उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। वह तत्काल एटीएम के पास गई। लेकिन वहां कोई नहीं था। उन्होंने तत्काल एटीएम कार्डका पीन बदल दिया। मीनी स्टेटमेंट निकाली तो पाया कि उनके अकाउंट खाली हो चुका है। महिला की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें