फोटो गैलरी

Hindi News18 सूत्री मांगों को ले भाकपा ने किया प्रदर्शन

18 सूत्री मांगों को ले भाकपा ने किया प्रदर्शन

आउटसोर्सिंग के नाम पर हो रही चोरी की रोक, बेलगड़ीया आवास की सुविधाएं, परिवहन टैक्स वृद्धि पर रोक समेत 18 सूत्री मांगों को ले भाकपा ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। झंडा बैनर लेकर दर्जनों की...

18 सूत्री मांगों को ले भाकपा ने किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आउटसोर्सिंग के नाम पर हो रही चोरी की रोक, बेलगड़ीया आवास की सुविधाएं, परिवहन टैक्स वृद्धि पर रोक समेत 18 सूत्री मांगों को ले भाकपा ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। झंडा बैनर लेकर दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद मैदान से जुलूस निकाला। रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारे लगे। रणधीर वर्मा चौक पर सभा भी की गयी।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने रैयतों की जमीन पर बीसीसीएल द्वारा उत्खान पर रोक लगाने की मांग की। ये भी कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का सर्वे करवाकर बिचौलियों को इससे बाहर किया जाए। ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके। मौके पर पार्टी के राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें