फोटो गैलरी

Hindi News243 किलोमीटर की सड़क में 40 किलोमीटर में ही ड्रेनेज

243 किलोमीटर की सड़क में 40 किलोमीटर में ही ड्रेनेज

वर्ल्ड बैंक की मदद से धनबाद में बनने वाली छह सड़कों को लेकर ड्रेनेज सिस्टम पर स्टेक होल्डर की बैठक की गई। दिल्ली की कंसलटेंट कंपनी इ एंड वाई ने इसपर अपना प्रजेंटेशन दिया। जिसमें बताया गया कि धनबाद...

243 किलोमीटर की सड़क में 40 किलोमीटर में ही ड्रेनेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 31 Jan 2017 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड बैंक की मदद से धनबाद में बनने वाली छह सड़कों को लेकर ड्रेनेज सिस्टम पर स्टेक होल्डर की बैठक की गई। दिल्ली की कंसलटेंट कंपनी इ एंड वाई ने इसपर अपना प्रजेंटेशन दिया। जिसमें बताया गया कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में छोटी-बड़ी सड़कों की लंबाई 243 किलोमीटर है। इसमें से महज 40 किलोमीटर सड़क के किनारे ही ड्रेनेज की व्यवस्था है। सोमवार को डीआरडीए हॉल में बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने की। बैठक में कंसलटेंट कंपनी की प्रतिनिधि सौमी दासगुप्ता ने प्रजेंटेशन दिया। सड़क निर्माण से सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में कोलकता से आई एक्सपर्ट स्वाति सुर और पायल मंडल ने बताया। बैठक में मौजूद पार्षद प्रियरंजन और डा. विनोद गोस्वामी ने सवाल उठाया कि जो लोग इस योजना से विस्थापित होंगे उनके लिए सरकार क्या करेगी। इसपर कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अभी विस्थापित होने वाले परिवार का सर्वे नहीं हुआ है। सर्वे के बाद इसकी सूची जारी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें