फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश की चार प्रतिभाओं को अमेरिकी सम्मान

देश की चार प्रतिभाओं को अमेरिकी सम्मान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेसिडेंशियल अर्ली करियर अवॉर्ड फॉर साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स-2012 के लिए 96 लोगों को नामित किया...

देश की चार प्रतिभाओं को अमेरिकी सम्मान
Tue, 24 Jul 2012 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेसिडेंशियल अर्ली करियर अवॉर्ड फॉर साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स-2012 के लिए 96 लोगों को नामित किया है। इनमें दिल्ली आईआईटी के पवन सिन्हा समेत भारतीय मूल के चार वैज्ञानिक शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन करियर के शुरुआती दौर में स्वतंत्र रूप से शोध करने वाले वैज्ञानिकों को यह अवॉर्ड देता है। सिन्हा के अलावा श्रीदेवी वेदुला शर्मा, पराग पाठक और बीजू पारेक्कदन को भी सम्मानित किया जाएगा। सिन्हा ने 1984 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से स्कूली शिक्षा पूरी की। 1988 में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर सांइस में स्नातक किया। मौजूदा समय में वह मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बतौर प्रोफेसर काम कर रहे हैं। वहीं, श्रीदेवी जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के बायोमेडिकल विभाग से जुड़ी हुई हैं, जबकि पाठक एमआईटी में अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। ओबामा ने कहा, ‘विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में की गई खोज से बतौर इनसान हमें प्रेरणा भी मिलती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें