फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi Newsबिना किराए बढ़ाए स्टेशन से छूटी यूपीए की आखिरी रेल

बिना किराए बढ़ाए स्टेशन से छूटी यूपीए की आखिरी रेल

चुनावी साल में और मौजूदा सरकार के आखिरी मंजिल पर आकर बुधवार को संसद में पेश हुए अंतरिम रेल बजट में मुसाफिरों को किराए में बढ़ोत्तरी से बख्श दिया गया और 73 नई गाड़ियां चलाने की घोषणा कर देश के कुछ और...

बिना किराए बढ़ाए स्टेशन से छूटी यूपीए की आखिरी रेल
एजेंसीThu, 13 Feb 2014 09:43 AM
ऐप पर पढ़ें

चुनावी साल में और मौजूदा सरकार के आखिरी मंजिल पर आकर बुधवार को संसद में पेश हुए अंतरिम रेल बजट में मुसाफिरों को किराए में बढ़ोत्तरी से बख्श दिया गया और 73 नई गाड़ियां चलाने की घोषणा कर देश के कुछ और इलाकों के लोगों को रेल की सवारी का आनंद दिया गया।

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने अपना पहला और मनमोहन सिंह सरकार का आखिरी अंतरिम बजट पेश करते हुए लोकसभा में वे सारी उपलब्धिया गिना डालीं जो पिछले दस साल में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दो बार के कार्यकाल में विभिन्न रेल मंत्रियों के समय हासिल की गई थीं।

तेलंगाना एवं अन्‍य मुद्दों को लेकर सदस्यों के अभूतपूर्व हंगामे के बीच खडगे ने तूफानी एक्‍सप्रेस अंदाज में अंतरिम बजट भाषण पढ़ा। सी के जाफरशरीफ के बाद कर्नाटक के किसी रेल मंत्री ने रेलवे का खाता संसद के सामने रखा और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क को आधुनिक तकनीकी से लैस करने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की। इनमें मोबाइल से टिकट बुकिंग., पीएनआर सिस्टम को अपडेट करना, विश्राम स्थलों की आन लाइन बुकिंग जैसे कई क्रांतिकारी सुझाव शामिल हैं।

चीन की सीमा से लगे क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए 510 किलोमीटर की रेल लाइन का आमान परिवर्तन इसी वित्त वर्ष में पूरा करने की घोषणा की गई और अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय को रेल मानचित्र में इसी साल लाने का वादा किया गया।

रेल मंत्री ने जोर देकर कहा कि रेलवे एक कमर्शियल संगठन है और इसे रेलवे के अपने दम पर ही चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माल यातायात और यात्रियों के किराए को बाजार के हिसाब से ही चलाया जाना चाहिए।

यह कहने के बावजूद रेल मंत्री ने चुनाव को सामने देखते हुए किराए या माल भाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की लेकिन दरों को ठीक करने के लिए एक रेल टैरिफ प्राधिकरण की बनाने का प्रस्ताव कर समय समय पर कीमतें तय करने का रास्ता साफ कर दिया।

यह प्राधिकरण विभिन्न पक्षों को विचार विमर्श में शामिल कर कीमतें तय करने की नई व्यवस्था विकसित करेगा। इसके जरिए किराए और माल भाड़े के अनुपात को बेहतर बनाया जाएगा।

दिल्ली मुम्बई प्रीमियम वातानुकूलित गाड़ी की सफलता को देखते हुए रेलवे ने इस तरह की 17 नयी गाड़िया और चलाने का भी निर्णय लिया। इन रेलों को जयहिंद नाम से चलाया जाएगा। रेल मंत्री यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने का प्रस्ताव किया। इनमें जुलाई 2०14 से मुंबई में वातानुकूलित ई एमयू सेवाओं की शुरुआत प्रमुख है।

इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों में आने वाले स्टेशन तथा ट्रेन के पहुंचने का समय दर्शाने के लिए सूचना प्रणाली लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2००6 में शुरू की गई यात्रियों के अपग्रेडेशन की योजना को द्वितीय श्रेणी सिटिंग . ए सी चेयर कार और एक्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार के यात्रियों के लिए बढ़ाये जाने का प्रस्ताव है।