फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत में अछूत बताकर दिया गया था 'किंग' का परिचय

भारत में अछूत बताकर दिया गया था 'किंग' का परिचय

दक्षिण भारत की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हस्ती मार्टिन लूथर किंग जूनियर उस समय सकते में आ गए थे जब एक सभा में उनका परिचय अमेरिका में अछूत के...

भारत में अछूत बताकर दिया गया था 'किंग' का परिचय
एजेंसीThu, 19 Jan 2012 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण भारत की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हस्ती मार्टिन लूथर किंग जूनियर उस समय सकते में आ गए थे जब एक सभा में उनका परिचय अमेरिका में अछूत के रूप में कराया गया।
   
अंतरराष्ट्रीय शांति प्रचारक के बारे में यह सर्वविदित है कि वह महात्मा गांधी के अनुयायी थे लेकिन 1959 में दक्षिण भारत के अपने एक दौरे के दौरान उनका परिचय अमेरिकी अछूत के रूप में कराया गया और इस घटना ने उन्हें वैचारिक रूप से प्रभावित किया।
   
सीनियर सिटीजन प्रोग्राम आफ जार्जिया के कार्यकारी निदेशक राज राजदान ने ऐतिहासिक ऐबनेजर बैपटिस्ट चर्च में एक समारोह में किंग की इस भारत यात्रा का खुलासा किया। राजदान ने बताया कि इसी चर्च में किंग ने एक बार अपनी भारत यात्रा के बारे में बताया था। किंग की 1964 में हत्या कर दी गई थी।
  
उन्होंने किंग के हवाले से बताया कि मैं और श्रीमती किंग भारत के दौरे पर थे और एक दोपहर देश के दक्षिणी राज्य केरल के त्रिवेंद्रम शहर में घूमने निकले। दोपहर बाद मुझे एक हाई स्कूल में भाषण देना था। इस स्कूल में ऐसे छात्र थे जिनके माता पिता पहले अछूत माने जाते थे।
   
किंग ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल ने मेरा परिचय कुछ इस तरह से कराया, युवा दोस्तों, मैं आपका परिचय अमेरिका से आए एक साथी अछूत से कराना चाहता हूं। राजदान ने किंग के उस समय चर्च में दिए गए भाषण के हवाले से बताया कि वह अछूत शब्द सुनकर सकते में आ गए और उन्हें कुछ चिढ़ भी हुई।
   
किंग ने कहा कि उसके बाद उन्होंने यह सोचना शुरू किया कि मेरे दो करोड़ भाई बहन आज भी धनी समाज में दमघोंटू गरीबी के बीच रह रहे हैं। और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मैं खुद अपने आप से कहता हूं, हां, मैं अछूत हूं और अमेरिका में रहने वाला हर नीग्रो अछूत है। राजदान ने बताया कि इस घटना ने किंग की सोच के दायरे को विस्तार दिया और एक नया आयाम भी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े