फोटो गैलरी

Hindi Newsनगर के स्टैण्डों पर कैमरे से होगी निगरानी

नगर के स्टैण्डों पर कैमरे से होगी निगरानी

-चुनाव को देखते हुए लगाए गए हैं कैमरे-शहर के तीन स्टैण्डों पर लगाए गए हैं कैमरेदेवरिया। निज संवाददातानगर में के टैक्सी व बस स्टैन्डों की कैमरे के जरिए निगरानी होगी। चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया...

नगर के स्टैण्डों पर कैमरे से होगी निगरानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

-चुनाव को देखते हुए लगाए गए हैं कैमरे-शहर के तीन स्टैण्डों पर लगाए गए हैं कैमरेदेवरिया। निज संवाददातानगर में के टैक्सी व बस स्टैन्डों की कैमरे के जरिए निगरानी होगी। चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगरपालिका ने दो स्टैंडों पर कैमरा लगा भी दिया है, जबकि एक पर बुधवार की सुबह तक लगा दिया जाएगा। ऐसा इन स्टैंडों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले स्थानों की निगरानी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। टैक्सी, टेम्पों स्टैंडों पर भी लोगों की भारी भीड़ होती है। साथ ही जिन लोगों ने इन स्टैंडों के ठेके ले रखे हैं, उन लोगों ने वसूली के लिए जगह बनाया है। उन जगहों पर वसूली करने वाले आदमियों के साथ ही अन्य लोगों का भी जमावड़ा होता है। इन स्टैंडों पर आने- जाने वाले लोगों की निगरानी करने के लिए शहर में स्थित तीन स्टैंडों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसमें भटवलिया व कसया रोड स्टैंड पर कैमरा लगा दिया गया है, जबकि गोरखपुर रोड स्थित स्टैंड पर बुधवार की सुबह तक कैमरा लगा दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी डा मणिभूषण तिवारी ने कहा कि दो स्टैंडों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। गोरखपुर स्टैंड पर बुधवार की सुबह तक लगा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें