फोटो गैलरी

Hindi Newsअपाची सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रूपये लूटे मुरादनगर। संवाददाता नेशनल हाईवे पर पुलिस

अपाची सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रूपये लूटे मुरादनगर। संवाददाता नेशनल हाईवे पर पुलिस

अपाची सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रूपये लूटे मुरादनगर। संवाददातानेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शनिवार सुबह तीन बजे बदमाशों ने बाइक सवार पांच बदमाशों ने...

अपाची सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रूपये लूटे  मुरादनगर। संवाददाता नेशनल हाईवे पर पुलिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अपाची सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रूपये लूटे मुरादनगर। संवाददातानेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शनिवार सुबह तीन बजे बदमाशों ने बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक चालक से बीस हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान लूटकर ले गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मेरठ के किठौर निवासी बाबर मुजफ्फरनगर से मित्तल ट्रांसफोर्ट से सरियों से भरा ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद के लिए चला। सबह दो बजे जब वह नेशनल हाईवे पर ओमसन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तो अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। जिस कारण चालक ने ट्रक को साईड में खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक बाबर परिचालक हाजी आशु के साथ ट्रक के अंदर ही सो गए। सुबह तीन बजे सफेद रंग की दो अपाची बाइक पर पांच बदमाश आए और सोते हुए बदमाशों ने चालक व परिचालक को तमंचे के बल पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने चालक बाबर से तमंचे के बल पर बीस हजार पांच सौ रुपये व अन्य सामान लूट लिया। जब चालक व परिचालक ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गई। रावली रोड पुलिस चौकी से महज बीस कदम की दूर पर हुई लूट की इस वारदात से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस मामले को संग्दिध मान रही है। ...................दो शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण मुरादनगर। संवाददाता थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में आई दो शिकायतों को पुलिस प्रशासन ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इसके अलावा तहसीलदार ने नगर पालिका ,सिचाई विभाग व बिजली विभाग को सफाई अभियान चलाने का निदेश दिया है। थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एटीएम प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह व एएसपी आशीष श्रीवास्तव के अलावा तहसीलदार विजय शंकर मिश्रा व लेखपाल ने भाग लिया। समाधान दिवस में दो शिकायतें आई। एटीएम प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि एक शिकायत समाधान दिवस में मात्र दो शिकायतें ही आइ। पहली शिकायत गांव हिंसाली में पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की आई। प्रशासन व पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचकर कब्जा हटा दिया गया। इसके अलावा हाईवे पर रखे एक मकान में खोखे की आई,जिस तुरन्त हटा दिया गया। तहसीलदार विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक माह से एनजीटी के आदेश पर तालाबों से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक तालाबों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। उन्होने बताया कि जिन लोगों ने तालाब पर जमीन पर कब्जा कर रखा है,वह उसे हटा ले नहीं तो प्रशासन हटा देगा। तहसीलदार विजय शंकर मिश्रा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिशासी ,बिजली व सिचाई विभाग को विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया है। ....................हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गन्ने से भरे ट्रक में लगी आग ,मची अफरा तफरी मुरादनगर। संवाददाता रावली रोड पर इंद्रापुरी कॉलोनी के सामने शनिवार दोपहर को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गन्नें से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। अचानक ट्रक में लगी आग के कारण अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गांव सुराना से गन्ना क्रय केन्द्र से गन्नें लेकर एक ट्रक शनिवार को मोदीशुगर मिल्स जा रहा था। ट्रक को मोदीनगर निवासी सदाम चला रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में दो सौ कुंतल से अधिक गन्ना भरा हुआ था। शनिवार दोपहर को जब ट्रक रावली सुराना मार्ग पर इन्द्रापुरी कॉलोनी के पास पहुंचा तो ऊॅपर से गुजरे रहे हाईटेंशन लाइन से गन्ना टच हो गया। इसके बाद अचानक गन्नों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जैसे ही आग लगने का पता चालक सदाम को पता चला तो उसने पहले ट्रक को साईड में लगा दिया और फिर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ही थोडी देर में गन्नें जलकर राख हो गए। अचानक ट्रक में लगी आग के कारण रावली मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की ऊॅची ऊॅची लफ्टे देखकर उसे बुझाने की किसी भी हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडी ने एक घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया। आग लगने से रावली सुराना मार्ग पर भयंकर जाम लग गए। जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। आग लगने से छह लाख से अधिक का गन्ना जलकर राख हो गया। .........................ईट मारकर सिर फोड़ा मुरादनगर नेशनल हाईवे पर गंगनहर पुल के पास शनिवार सुबह रोडरेज को लेकर हुए विवाद में युवक ने दूसरे युवक का ईट मारकर सिर फोड़ दिया। युवक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दी है। मेरठ के बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार शनिवार सुबह बाइक से गाजियाबाद जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे पर गंगनहर पुल से थोडा आगे पहुंचा तो पीछे से आ रही दूसरे बाइक ने टक्कर मार दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी युवक ने ईट मारकर अशोक का सिर फोड़ दिया। लहुलुहान हालात में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने थाने में तहरीर दी है।........................मुरादनगर। चन्द्रशेखर त्यागी वैज्ञानिक की नौकरी छोड़कर ग्राम प्रधान बनी अर्णिमा त्यागी बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान को बढ़ावा दे रही है। वह बेटी पैदा होने पर उसके मां बाप को सम्मानित कर ढोल बजवाजी है। इतना ही नहीं उन्होने गरीब बेटियों को पढाने का भी बीड़ा उठाया है। मेरठ निवासी अर्णिमा त्यागी की शादी सन 2010 में गांव बंसतपुर सैतली निवासी वरुण त्यागी के साथ हुई थी। जिस वक्त उनकी शादी हुई थी ,तब वह एक फर्टिलाइजर कम्पनी में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थी। शादी के बाद भी उन्होने अपनी नौकरी जारी रखी। जब वह डयूटी करने के बाद गांव में आती थी कि वह लड़कियों पर हो रहे भेदभाव को देखकर विचलित हो जाती थी। एमएससी बायोटेक बीएड पास अर्णिमा त्यागी ने ग्राम प्रधान बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को आगे बढ़ाया। बेटी पैदा होने पर माता पिता को करती सम्मानित:प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान से प्रेरित होकर अर्णिमा त्यागी ने एक वर्ष में गांव में बेटी पैदा होने पर उनके मकान के सामने ढोल बजाकर माता पिता को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया। बेटी पैदा होने पर अब गांव में कोई इसे अभिशाप नहीं मानता है,बल्कि ढोल बजाकर मिठाई बांटकर खुशी मनाता है। ग्राम प्रधान अब तक 150 परिवारों को बेटी पैदा होने पर सम्मानित कर चुकी है। गरीब कन्याओं को पढ़ाने का उठाया बीड़ा:प्रधान बनने के बाद अर्णिमा त्यागी ने गांव में एक सर्वे कराया,जिसके चौकाना वाले तथ्य सामने आए कि बहुत लड़कियों ने गरीब के कारण पढ़ाई छोड़ दी है। इसके बाद अर्णिमा त्यागी उन लड़कियों के परिजनों से मिली और फिर अपने खर्चे पर उनकी पढ़ाई शुरु कराई। अर्णिमा त्यागी ने बताया कि वह अब दस लड़कियों ने अपने खर्चे पर शिक्षा दिला रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें