फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में लगे पेड़ों की करें गणना: दिल्ली सरकार

दिल्ली में लगे पेड़ों की करें गणना: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने सभी नगर निकायों और डीडीए से कहा है कि पेड़ों की गणना करें जिसमें उनकी प्रजाति, उम्र, स्वास्थ्य और पेड़ों के स्थान का ब्यौरा शामिल हो। गणना का उददेश्य पेड़ों के संरक्षण के बारे में...

दिल्ली में लगे पेड़ों की करें गणना: दिल्ली सरकार
एजेंसीSun, 13 Sep 2015 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार ने सभी नगर निकायों और डीडीए से कहा है कि पेड़ों की गणना करें जिसमें उनकी प्रजाति, उम्र, स्वास्थ्य और पेड़ों के स्थान का ब्यौरा शामिल हो।

गणना का उददेश्य पेड़ों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनका नियमन, कटाई़-छटाई और लोगों की भागीदारी से हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री असीम अहमद ने नगर निकायों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि हर इलाके और हर पार्क में लगे पेड़ों की गणना की जाए। यह अपनी तरह की पहली गणना है जिसमें हर पेड़ का ब्यौरा शामिल होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें