फोटो गैलरी

Hindi Newsसंक्षेप

संक्षेप

व्यापार एवं प्रबंधन कोर्स के अग्रणी संस्थान यूनिवर्सल बिज़नस स्कूल ने टाटा कैपिटल से तीन साल का औपचारिक समझौता किया है। यूनीवर्सल बिजनिस स्कूल के संस्थापक तरुण आनंद ने समझौते की रूपरेखा के बारे में...

संक्षेप
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

व्यापार एवं प्रबंधन कोर्स के अग्रणी संस्थान यूनिवर्सल बिज़नस स्कूल ने टाटा कैपिटल से तीन साल का औपचारिक समझौता किया है। यूनीवर्सल बिजनिस स्कूल के संस्थापक तरुण आनंद ने समझौते की रूपरेखा के बारे में बताया कि इसके आधार पर टाटा केपिटल ग्रेजुएट ट्रेंनिंग प्रोग्राम अपने कैंपस में करेगी। इससे बिज़नस इंडस्ट्री में श्रेष्ठ छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में टाटा कंपनी यूनीवर्सल के छात्रों को वरीयता देगी। उन्होंने बताया कि टाटा ने छात्रों के बेहतर भविष्य की सोच रखते हुए कई विषय का एक पाठ्यक्रम तैयार भी किया है

दिव्यांगो को सहायता उपकरण बांटे

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज के नेतृत्व में रोहिणी रामलीला मैदान में रविवार को दिव्यांगो के लिए विशाल निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया| केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “सामाजिक अधिकारिता शिविर” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हुए | समारोह में 894 दिव्यांगों को 1402 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें श्रवण उपकरण, कुष्ठ रोग किट, ब्लाइंड स्टिक और ब्रेल किट के अलावा मोटर चालित ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें