फोटो गैलरी

Hindi Newsचिड़ियाघर से जाने लगे प्रवासी पक्षी

चिड़ियाघर से जाने लगे प्रवासी पक्षी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। गर्मियों की आहट के साथ ही दिल्ली चिड़ियाघर से प्रवासी पक्षियों ने प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। सर्दियों की शुरूआत में एशिया, यूरोपीय क्षेत्रों, अफ्रीका और हिमालयी...

चिड़ियाघर से जाने लगे प्रवासी पक्षी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता। गर्मियों की आहट के साथ ही दिल्ली चिड़ियाघर से प्रवासी पक्षियों ने प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। सर्दियों की शुरूआत में एशिया, यूरोपीय क्षेत्रों, अफ्रीका और हिमालयी क्षेत्र से प्रवासी पक्षी आते हैं। इनमें मुख्य रूप ये पेंटेड स्टॉर्क और रोजी पैलिकन शामिल हैं। दिल्ली चिड़ियाघर में पिछले साल पक्षियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी। हालांकि इस बार भी प्रवासी पक्षियों ने यहां प्रजनन किया है। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से बताया गया कि मार्च की शुरूआत में ही पक्षियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के लिए उड़ान भरनी शुरू कर दी है। मार्च के अंत तक अधिकांश प्रवासी पक्षी लौट जाएंगे। अप्रैल में आएंगी गौरेया, बया, बुलबुल और मलार्ड----------------------------------------------------------------- गर्मियों के आते ही भारतीय प्रवासी पक्षी दिल्ली चिड़ियाघर का रुख करेंगे। इस बार चिड़ियाघर में गौरेया, बुलबुल, बया, मलार्ड, सनबर्ड, शोवलर, किंगफिशर सहित करीब 40-50 प्रजातियों के आने की उम्मीद है।ये पक्षी राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार सहित दक्षिणी राज्यों से पक्षी आते हैं। हरियाली काफी होने के कारण ये पक्षी अगस्त तक यहां रहकर प्रजनन करते हैं और सितंबर में अपने-अपने स्थानों पर लौटने लगते हैं। मार्च का महीना इन प्रवासी पक्षियों के लिए तैयारी का महीना होता है। इसके लिए चिड़ियाघर भी इसके लिए तैयारी कर रहा है। तालाबों में पानी बढ़ाने के साथ ही कीड़े-मकोड़ों, मछली की पैदावार बढ़ाने, घोंसलों के लिए लकड़ियां जुटाने का काम किया जा रहा है। प्रजनन करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें