फोटो गैलरी

Hindi Newsगुरु हनुमान के 117वें जन्मदिवस पर 15-16 मार्च को दंगल::

गुरु हनुमान के 117वें जन्मदिवस पर 15-16 मार्च को दंगल::

नई दिल्ली. कुश्ती के पितामह कहे जाने वाले गुरु हनुमान के 117वें जन्मदिवस के अवसर पर 15 और 16 मार्च को एक विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। पद्मश्री 'गुरु हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट' द्वारा आयोजित...

गुरु हनुमान के 117वें जन्मदिवस पर 15-16 मार्च को दंगल::
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Mar 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली. कुश्ती के पितामह कहे जाने वाले गुरु हनुमान के 117वें जन्मदिवस के अवसर पर 15 और 16 मार्च को एक विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। पद्मश्री 'गुरु हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट' द्वारा आयोजित होने वाले इस दंगल के बारे में ट्रस्ट के संरक्षक एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त महासिंह राव तथा अध्यक्ष राजीव तोमर ने जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस दंगल का आयोजन गुरु हनुमान अखाड़े के नजदीक रौशनआरा बाग के खेल मैदान में किया जाएगा। यह दंगल अंतरार्ष्ट्रीय कुश्ती संघ के नियमों के अनुसार होगा।गुरु हनुमान अखाड़े के संचालक महासिंह राव ने बताया कि पहलवानों के वजन 14 मार्च को अखाड़े में ही देखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग में 60, 70, 80, 90 और 90 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग के मुकाबले होंगे, जबकि महिलाओं में 53, 60 और 60 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग के मुकाबले होंगे। सभी वजन वर्गों में नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। महासिंह ने बताया कि पुरुषों के 60 किलोग्राम वर्ग में 21 हजार रुपये, 70 किलोग्राम वर्ग में 31 हजार रुपये, 80 किलोग्राम वर्ग में 41 हजार रुपये और 90 किलोग्राम वर्ग में 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सबसे बड़ी कुश्ती 90 किलोग्राम वर्ग से अधिक वजन वर्ग में होगी, जिसमें विजेता को एक लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 50 हजार, तीसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। महिला वर्ग में 53 किलोग्राम वर्ग में 21 हजार रुपये और 60 किलोग्राम वर्ग में 31 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। महिलाओं में सबसे बड़ी कुश्ती 60 किलोग्राम वर्ग से अधिक वजन वर्ग में होगी, जिसमें विजेता को 41 हजार रुपये, दूसरा स्थान पाने वाली पहलवान को 20 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाली पहलवान को 15 हजार रुपये और चौथा स्थान हासिल करने वाली पहलवान को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें