फोटो गैलरी

Hindi Newsटी-20 नेत्रहीन विश्वकप का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे

टी-20 नेत्रहीन विश्वकप का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे

हेडर : पहला मैच 30 जनवरी को भारत और बंगलादेश के बीच दिल्ली के आईआईटी मैदान में होगा, प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे प्रतियोगिता -31 जनवरी को नाहर सिंह स्टेडियम में होग भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला -इस मैच...

टी-20 नेत्रहीन विश्वकप का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Jan 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हेडर : पहला मैच 30 जनवरी को भारत और बंगलादेश के बीच दिल्ली के आईआईटी मैदान में होगा, प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे प्रतियोगिता -31 जनवरी को नाहर सिंह स्टेडियम में होग भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला -इस मैच में भारतीय टीम में प्रदेश के सोनीपत से दो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली में 30 जनवरी से शुरू हो रहे नेत्रहीन टी-20 क्रिकेट विश्वकप का एक लीग मैच फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसमें भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने सामने होंगी। फरीदाबाद में इसका उद्घाटन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे। जबकि समापन समरोह में खेल मंत्री अनिल विज मौजूद होंगे। नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस मैच में भारतीय टीम में प्रदेश के सोनीपत से दो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। -----------------------30 से शुरू होगा विश्वकप : विश्व कप का पहला मैच सोमवार 30 जनवरी को भारत और बंगलादेश के बीच दिल्ली के आईआईटी मैदान और दूसरा मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के सीरीफोर्ट मैदान में खेला जाएगा। दिल्ली में विश्वकप का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जबकि मंगलवार को तीसरा मैच फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। इसी दिन यानि मंगलवार को ही दिल्ली के सीरीफोर्ट डीडीए मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। दिल्ली द्वारिका डीडीए मैदान पर नेपाल और आस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। जबकी तीसरा मुकाबला बंगलादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली साकेत में होगा। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आईआईटी मैदान पर खेला जाएगा। खेल विभाग की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां सुरक्षित कर ली गई हैं। ---------------------------------रविवार को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन : दूसरे क्रिकेट टी-20 नेत्रहीन विश्वकप का उद्घाटन 29 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इस दौरान कोई दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी दिल्ली के एक नामचीन होटल में रुकेंगे। 30 जनवरी से मैच का कार्यक्रम तैयार किया गया है। मैच देखने के लिए स्कूल के छात्रों को बुलाया : नेत्रहीन एसोसिएशन की ओर से मैच देखने के लिए जिले के सभी निजी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉनफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोसाई के माध्यम से स्कूल प्रचार्य को पत्र भेज दिया गया है, जिससे मैच देखने के लिए अधिक बच्चे आ सके। मैच के दौरान छह लाख हो सकते हैं खर्च : नाहर सिंह स्टेडियम में होने वाले मैच में करीब छह लाख रुपये खर्च होने की संभावना है। इसके लिए कंपनियों से सहायता ली जा रही है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को दिल्ली से लाना, निजी होटल में रुकना सहित तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। एसोसिएशन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि मैच के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हों इसके लिए शहर के कुछ नामचीन लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। नेत्रहीन कैसे खेलते हैं क्रिकेट मैच : सामान्य क्रिकेट टीम की तरह इसमें भी 11 खिलाड़ी होते हैं। इनमें चार खिलाड़ी पूरी तरह नेत्रहीन, तीन खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत दिखता है। जबकि अन्य खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा दिखता है। इनकी गेंद और बल्ले अलग होते हैं। दोनों में साइकिल की गोली डली होती है। गेंद करने के दौरान यह आवाज करती है, जिसके आधार पर खिलाड़ी गेंद को मारते हैं। क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ी भी आवाज के आधार पर गेंद पकड़ते हैं। भारत सहित 10 देश की टीमें ले रही हैं भाग : दूसरे क्रिकेट टी-20 मैच में भारत, आस्ट्रेलिया, बंगलादेश, इंग्लैंड, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीमें भाग ले रही हैं। इन सभी देश की टीम को अधिकतम 10 मैच खेलने होंगे। इनमें से सात मैच टीम को जीतने हैं। सात मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी। मैच के दौरान 45 मुकाबले होंगे : मैच के दौरान 30 जनवरी से 12 फरवरी तक मुकाबले होंगे। फाइनल 13 फरवरी का बैंगलोर में खेला जाएगा। हरियाणा, दिल्ली, अहमदाबाद, मुबई, भुवनेश्वर सहित कई राज्यों में मुकाबले होंगे। इस दौरान खिलाड़ियों की सभी जिम्मेवारी ब्लाइंड एसोसिएशन की होगी। मैच समन्वयक कृष्णा मलिक : नाहर सिंह स्टेडियम में आयोजित मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे, जबकि खेल मंत्री मौजूद होंगे। अवध श्रीवास्तव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें