फोटो गैलरी

Hindi Newsदिनदहाडे वकील के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

दिनदहाडे वकील के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी

दिनदहाडे वकील के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरीमोदीनगर। संवाददातामंगलवार दोपहर कृष्णानगर मोहल्ले में एक वकील के घर से दिनदहाडे सात लाख के सोने चांदी के जेवरात व एक लाख की नकदी चोरी कर ली गई। इस...

दिनदहाडे वकील के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिनदहाडे वकील के घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरीमोदीनगर। संवाददातामंगलवार दोपहर कृष्णानगर मोहल्ले में एक वकील के घर से दिनदहाडे सात लाख के सोने चांदी के जेवरात व एक लाख की नकदी चोरी कर ली गई। इस मामले में मोहल्ले की महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस ने घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की। पुलिस घटना में किसी परिचित के शामिल होने की बात मानकर जांच कर रही है। कृष्णानगर गली नंबर दो निवासी अधिवक्ता अवधेश रूहेला दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकील है जबकि उसकी पत्नी अर्चना भोजपुर ब्लॉक में बतौर सहयाक बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात है। अवधेश व अर्चना मंगलवार को अपने अपने काम पर गये हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे उनके पडोस में रहने वाले उनके चाचा ने फोन कर अर्चना को बताया कि उनके मकान के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान भी अस्त व्यस्त पडा हुआ है। इस अर्चना ने घर पहुंचकर देखा तो चोर उनके घर की अलमारी में रखे एक लाख रूपये व छह सात लाख की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गये थे। लाखों की चोरी की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि जांच से लगता है कि चोरी की घटना को रैकी कर अंजाम दिया गया है। इसके अलाव मेन गेट और दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे व अलमारी के तालों को मास्टर चाबी से खोला गया है जिससे प्रतीत होता है किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शीघ्र ही घटना के खुलासे का दावा किया है। ----------मेहंदी प्रतियोगिता में राजेश, इमराना व विशाखा ने मारी बाजीमोदीनगर। अम्बेडकर जयंती पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने मंगलवार को पुरस्कृत किया। विधायक ने छात्राओं को संबाधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में छिपी प्रतिभा बाहर आती है। इस लिये ऐसे कार्यक्रमों में सभी छात्रों को भाग लेना चाहिए। सम्मानित होने वाली छात्राओं में राजेश, इमराना, विशाखा, ज्योति, प्रीति, नरगिस आदि शामिल रहीं। इस अवसर पर रूचि गुप्ता, अनिला आर्या, आशा प्रधान, नीरज चौधरी, गीता कौशिक, मधु, चंचल, बबीता आदि मौजूद थीं।---------अय्यूब खान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें