फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क को लेकर सड़क पर देगें धरना

सड़क को लेकर सड़क पर देगें धरना

उत्तरकाशी। नाकुरी बरसाली मोटर मार्ग के अवशेष कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। विभाग व प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ न...

सड़क को लेकर सड़क पर देगें धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी। नाकुरी बरसाली मोटर मार्ग के अवशेष कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। विभाग व प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ न होने से नाराज ग्रामीणों ने अब 17 दिसम्बर को एक बार फिर गंगोत्री हाईवे पर चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। नाकुरी बरसाली मोटर मोटर मार्ग लम्बे समय से अधर में लटका पड़ा है। ग्रामीणों की ओर से कई बार मोटर मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। सड़क के निर्माण के लिये गत माह ग्रामीणों ने गंगोत्री हाईवे पर नाकुरी के पास चक्काजाम के साथ ही विशाल धरना प्रदर्शन किया था।जिस पर कार्यदायी संस्था पीएमजेएसवाई के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया था, कि एक माह के अंदर शीघ्र ही सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य बरसाली कुलदीप बिष्ट ने बताया कि एक माह का समय पूर्ण होने के बाद विभाग की ओर से सड़क का कार्य प्रारंभ नही किया गया। अब ग्रामीण 17 दिसम्बर को नाकुरी के पास गंगोत्री हाईवे पर पुन: चक्काजाम करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें