फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड फुटबाल टीम ने जीता कांस्य पदक

उत्तराखंड फुटबाल टीम ने जीता कांस्य पदक

उत्तराखंड की फुटबाल टीम ने 62वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कांस्य पदक अपने नाम किया। शिक्षा विभाग के राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल ने बताया कि 28 नवंबर से दो...

उत्तराखंड फुटबाल टीम ने जीता कांस्य पदक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की फुटबाल टीम ने 62वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कांस्य पदक अपने नाम किया।

शिक्षा विभाग के राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल ने बताया कि 28 नवंबर से दो दिसंबर तक सागर, मध्यप्रदेश में अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीसरे स्थान के लिये उत्तराखंड का मुकाबला जम्मू-कश्मीर के साथ खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की। इस मैच में वाजिद ने तीन और करन थापा ने एक विकेट लिया। इससे पहले खेले गये पहले लीग मैच में उत्तराखंड ने तेलंगाना को 6-2 से हराया जबकि दूसरे मैच में हरियाणा के साथ 2-2 से ड्रा मैच खेलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने दिल्ली को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड की टीम चंडीगढ़ से हारी जिसके बाद तीसरे स्थान के लिये हुये मैच में उत्तराखंड ने जम्मू-कश्मीर को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। टीम के कोच तरुण नेगी और मैनेजर अमित कुमार वर्मा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें