फोटो गैलरी

Hindi Newsदेवाल में चरस के साथ दुकानदार दबोचा

देवाल में चरस के साथ दुकानदार दबोचा

देवाल के झलिया गांव में एसएसटी एवं थाना थराली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक दुकान में छापा मार कर 900 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद...

देवाल में चरस के साथ दुकानदार दबोचा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Feb 2017 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

देवाल के झलिया गांव में एसएसटी एवं थाना थराली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक दुकान में छापा मार कर 900 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष थराली पंकज पोखरियाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को देवाल शंकर चौक मंदिर मार्ग स्थित दुकानदार लाल सिंह पुत्र खिलाप सिंह ग्राम झलिया की दुकान पर एसएसटी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी की। दुकान से 900ग्राम चरस और 13700 रुपये मिले। थानाध्यक्ष ने कहा आरोपी लाल सिंह पहले से ही चरस का धंधा करता है। पकड़े गए रुपयों को किसी ग्राहक से बेची चरस का बता रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट विजय कांत मैय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। टीम में एसआई देवेंद्र सिंह चौहान, एसआई कैलाश सेमवाल, कांस्टेबल अनीत नेगी, दिनेश नौटियाल शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें