फोटो गैलरी

Hindi Newsपटाखे मुक्त दिवाली मनाने का संदेश

पटाखे मुक्त दिवाली मनाने का संदेश

श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल की ओर से दीवाली पर पटाखों का बहिष्कार करने का संदेश दिया गया। बृहस्पितवार को गांधी पार्क में पटाखो का बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित किया I कार्यक्रम में पोस्टर , बैनर...

पटाखे मुक्त दिवाली मनाने का संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल की ओर से दीवाली पर पटाखों का बहिष्कार करने का संदेश दिया गया। बृहस्पितवार को गांधी पार्क में पटाखो का बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित किया I

कार्यक्रम में पोस्टर , बैनर और अन्य तरह से पटाखों के दुष्परिणाम प्रदर्शित करते हुए लोगों को सचेत किया गया। पटाखों से होने वाले जन धन की हानि व नुकसान भी लोगों को बताए गए। आयोजक एसजे जैन ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो को सार्थक करने के लिए जीवों की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। ऐसे में पटाखो से होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण से उन्हें खतरा है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग व इसके कारण ओजोन परत क्षीण होने से अल्ट्रा वायलेट किरणों से होने वाली स्किन कैंसर जैसी घातक बीमारियों की जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा मुख्य अतिथि थीं। इस दौरान दर्शन लाल , सुभाष जैन , अनिल जैन , देवेन्द्र जैन, कविता जैन, आशा जैन, रश्मि जैन, मधु जैन ,सुनीता जैन व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें