फोटो गैलरी

Hindi Newsमसूरी में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत

मसूरी में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत

कैमलबैक रोड पर गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। गुलदार ने गाय के बछड़े को शिकार बनाया है। प्रत्यक्षदशी गौरब सिंह के अनुसार रविवार को प्रात: साढे़ ग्यारह बजे वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर कैमलबैक...

मसूरी में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 20 Nov 2016 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कैमलबैक रोड पर गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। गुलदार ने गाय के बछड़े को शिकार बनाया है। प्रत्यक्षदशी गौरब सिंह के अनुसार रविवार को प्रात: साढे़ ग्यारह बजे वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर कैमलबैक रोड़ जा रहे थे। बहुगुणा पार्क से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क के नीचे गुलदार ने गाय के बछडे़ को अपना निवाला बना रखा था। उनके साथियों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। वहीं कैमलबैंक रोड़ निवासी व इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि जंगलों में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप के कारण वन्यजीवों का आवासीय क्षेत्रों में आना स्वाभाविक है।इस बारे में डीएफओ डा0 साकेत बुडोला ने बताया कि कैमलबैक रोड़ पर गुलदार द्वारा गाय के बछडे के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर विभाग की टीम भेजी गयी है,व पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व लाइब्रेरी चौक के पास गुलदार ने एक युवक पर रात्री में हमला कर दिया था। वहीं कैमलबैक रोड़ स्थित निरंकारी भवन के पास भी सीसीटीबी फुटेज में दो गुलदार सड़क पर चलते हुए दिखाई दिये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें