फोटो गैलरी

Hindi Newsकथा स्थल पर निकाली शिवजी की भव्य बारात

कथा स्थल पर निकाली शिवजी की भव्य बारात

अष्टादश महापुराण सहस्र चंडी यज्ञ में रविवार को भगवान शंकर की शादी का वर्णन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने कथा स्थल पर शिवजी की भव्य बारात भी निकाली।सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे अष्टादश महापुराण...

कथा स्थल पर निकाली शिवजी की भव्य बारात
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अष्टादश महापुराण सहस्र चंडी यज्ञ में रविवार को भगवान शंकर की शादी का वर्णन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने कथा स्थल पर शिवजी की भव्य बारात भी निकाली।सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे अष्टादश महापुराण सहस्र चंडी यज्ञ के छठे दिन कथा वाचक डॉ. दुर्गेश महाराज ने भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह का विस्तार से वर्णन किया गया। कहा कि हिमालय व हिमाचल एक पहाड़ हैं। पार्वती रूपी लता के स्पर्श से वह शिव बन गए। एक बार किसी ने शिव रूपी ब्रह्म को पा लिया तो वह उसके बिना नहीं रह सकता है। इसके उदाहरण हमारे ऋषि-मुनी हैं, जिन्होंने ब्रह्म को पाने के लिए कई वर्षों तक कठोर तप किया। कहा कि शक्ति के बिना शिव अधूरा है। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का वर्णन भी किया। कहा कि गंगा की उत्पति शिव के जटाओं से हुई है। गंगा नदी कलयुग की सबसे बड़ी देवी हैं, इनके दर्शन से ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। इस अवसर पर महामाया प्रसाद शास्त्री, पं. सुरेश शास्त्री, पं. तिलक राम चमोली, मुकेश बडोनी, सुमन प्रकाश चंद्र, राघवेंद्र रतूड़ी, राकेश राणा, अनुसूया प्रासद नौटियाल, राजेंद्र चमोली, देवेंद्र बेलवाल, विक्रम कठैत, रागिनी भट्ट, रामलाल नौटियाल, पं. सुमन प्रकाश, सीपी चंद, जेपी बहुगुणा, महिमानंद, सुधीर बेलवाल, काशीराम, राखी राणा, गणेश भट्ट, सरस्वती देवी, विनोद रतूड़ी, पारेश्वर प्रसाद, सुनील मोहन, प्रदीप डिमरी, धर्मेश थपलियाल, ओमप्रकाश, सुमन कोठारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें