फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस ने भाजपा सरकार को दिशाहीन करार दिया

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को दिशाहीन करार दिया

राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस विधायक डॉ. इंदिरा ह्दयेश ने कहा कि अभिभाषण भाजपा के चुनावी विजन डाक्यमेंट की नकल भर है। यह उलझाव भरा है। इसमें सरकार ने स्पष्ट विजन...

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को दिशाहीन करार दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस विधायक डॉ. इंदिरा ह्दयेश ने कहा कि अभिभाषण भाजपा के चुनावी विजन डाक्यमेंट की नकल भर है। यह उलझाव भरा है। इसमें सरकार ने स्पष्ट विजन नहीं दिखाया है।देखने की बात यह है कि भाजपा अपने वादों पर कब और कैसे अमल करती है। भाजपा को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है। इसलिए उम्मीद थी कि भाजपा अभिभाषण के मार्फत ठोस रोडमैप पेश करेगी। पर, भाजपा ने जनता को निराश किया है।मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण ने साफ कर दिया है कि मौजूदा सरकार दिशाहीन है। इसमें दैवीय आपदा के प्रबंधन, गरीब-किसान की बेहतरी के प्रति सरकार की संवेदनशीनलता नजर नहीं आई है। 15 दिन में गन्ना किसान के बकाया भुगतान का वादा तो किया है लेकिन खुद पांच साल सत्ता में रही भाजपा पूर्व में इसे कभी लागू न करा पाई। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी विजन डाक्यमेंट को अभिभाषण के रूप में पेश किया है। लेकिन, चुनावी डाक्यमेंट के कई प्रमुख वादों को इससे गायब भी कर दिया है। मसलन मुफ्त लैपटॉप, छात्रोंओं को निशुल्क शिक्षा, वाईवाई, एयर एंबुलेंस सरीखे तमाम वादे सरकार बनते ही भुला दिए हैँ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें