फोटो गैलरी

Hindi Newsकैंपस प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार 10 से

कैंपस प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार 10 से

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के विवि कैरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की पहल व अंतर्राष्ट्रीय प्रावइेट हेल्थ केयर कंपनी कोलंम्बिया एशिया की ओर से 10 व 11 नवंबर को कस्टमर केयर असिस्टेंट...

कैंपस प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार 10 से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 05 Nov 2016 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के विवि कैरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की पहल व अंतर्राष्ट्रीय प्रावइेट हेल्थ केयर कंपनी कोलंम्बिया एशिया की ओर से 10 व 11 नवंबर को कस्टमर केयर असिस्टेंट पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट सेल की ओर से पूर्व में इसके लिए आवेदन मांगे गए थे। 51 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्लेसमेंट सेल को मिले हैं। प्लेसमेंट अधिकारी डा. संजय ध्यानी ने बताया कि कंपनी की ओर से 10 नवंबर को प्लेसमेंट टीम यहां पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना आवेदक छात्र-छात्राओं को उचित माध्यम से दी जा रही है। कैंपस प्लेसमेंट में रुचि नहीं ले रहे छात्रश्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर के छात्र-छात्राएं विवि द्वारा आयोजित कराए जा रहे प्लेसमेंट में रुचि नहीं ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रावइेट हेल्थ केयर कंपनी कोलंम्बिया एशिया द्वारा कस्टमर केयर असिस्टेंट पद के लिए आयोजित किए जा रहे प्लेसमेंट हेतु प्लेसमेंट सेल की ओर से तीनों परिसरों में इसकी सूचना दी गई। इसके लिए प्लेन ग्रेजुएट छात्रों से आवेदन मांगे गए। बावजूद इसके प्लेसमेंट सेल को 51 आवेदन ही मिल पाए। जिसमें बीफार्मा से पांच, बीएससी से छह, एमए से पांच, एमएससी से चार व एमबीए से 31 आवेदन शामिल हैं। जबकि बीए के एक छात्र ने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है। सोमवार तक कर सकते हैं आवेदनश्रीनगर। गढ़वाल विवि के प्लेसमेंट सेल के प्लेसमेंट अधिकारी डा. संजय ध्यानी ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कैंपस साक्षात्कार में शामिल होना चाहते हैं वह सोमवार तक भी प्लेसमेंट सेल में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए यह रोजगार का उचित अवसर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें