फोटो गैलरी

Hindi Newsभगवान वासुदेव की दिवारा यात्रा सन गांव पहुंची

भगवान वासुदेव की दिवारा यात्रा सन गांव पहुंची

बांगर पट्टी के अराध्य देव भगवान वासुदेव की दिवारा यात्रा रविवार को ग्यारहवें पड़ाव कोट बांगर सन गांव पहुंच गयी है। इससे पूर्व कोट गांव में भगवान वासुदेव पन्द्रह दिनों तक दिवारा यात्रा पर रहे,जहां...

भगवान वासुदेव की दिवारा यात्रा सन गांव पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 20 Nov 2016 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बांगर पट्टी के अराध्य देव भगवान वासुदेव की दिवारा यात्रा रविवार को ग्यारहवें पड़ाव कोट बांगर सन गांव पहुंच गयी है। इससे पूर्व कोट गांव में भगवान वासुदेव पन्द्रह दिनों तक दिवारा यात्रा पर रहे,जहां प्रतिदिन पांच परिवारों के घर भोग लगाकर भगवान वासुदेव ने ग्रामीणों को अपना आर्शीवाद देकर सुख समृद्धि की कामना की है। सन बांगर पहुंचते ही ग्रामीणों ने यात्रा में चल रहे पश्वाओं व श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांय पूजा अर्चना के पश्चात ग्रामीण महिलाएं भजन कीर्तन कर भगवान वासूदेव से मन्नतें मांग रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार,समिति के संरक्षक कुलेन्द्र राणा,सम्पूर्णानन्द सेमवाल ने बताया कि बांगर पट्टी के 16 गांवों को नौ माह तक भ्रमण कर ग्रामीणों को अपना आर्शीवाद देगें व तत्पश्चात माघ माह में विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजकुमारी, बीरेन्द्र बुटोला, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, दिनेश प्रसाद सेमवाल, पूर्व प्रधान टीकाराम भट्ट, चिरंजी प्रसाद, शूरवीर रावत सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें