फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबा विश्वनाथ की डोली रथ यात्रा मसूरी पहुंची

बाबा विश्वनाथ की डोली रथ यात्रा मसूरी पहुंची

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा नई टिहरी से चम्बा होते हुए मसूरी पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ डोली का स्वागत किया। यात्रा के संयोजक पूर्व कबीना मंत्री मंत्री...

बाबा विश्वनाथ की डोली रथ यात्रा मसूरी पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 May 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा नई टिहरी से चम्बा होते हुए मसूरी पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ डोली का स्वागत किया। यात्रा के संयोजक पूर्व कबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली रथ यात्रा का विश्व शांति एवं देव संस्कृति के उत्थान हेतु शुभारंभ किया गया है। मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यह डोली यात्रा विगत 12 बर्षों तक गढवालमंडल भ्रमण पर रही। वहीं साल 2012 से आगामी 12 बर्षों तक सम्पूण उतराखंड में यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे करीब डोली रथ यात्रा कैम्पटी फाल,नैनबाग,डाम्टा होते हुए परोला पहुंचेगी। पूर्व कबीना मंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के शिक्षा विभाग को पूर्व में उधोग विभाग के नाम से जानने की बात का खंडन करते हुए कहा कि 2007-12 से भाजपा शासन काल से विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर था,हमने अपने कार्यकाल में पूरी पारदशीता के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री द्वारा उन पर लगाये गये आरोप सिद्ध कर दें तो वे राजनिती से इस्तीफा दे देंगे। नैथानी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन तो दिखाई दे रहा है,लेकिन इंजन के अंदर बैठने वाले यात्री भूखे प्यासे दिखाई दे रहे हैं। जिससे डबल इंजन की घोषणा चरिर्ताथ होती नहीं दिखाई दे रही है। इस मौके पर नगर पालिकाअध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल,सतीश ढैाडियाल,रूप सिेह,जीडी रतुडी,लक्ष्मण सिंह,केदार पलडिया,पशुराम भटट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें