फोटो गैलरी

Hindi Newsशादी में नहीं हुई कॉकटेल पार्टी

शादी में नहीं हुई कॉकटेल पार्टी

शादी-समारोह के अवसर पर मेहंदी रस्म पर कॉकटेल पार्टी का प्रचलन धीरे-धीरे बंद हो रहा है। नशे के प्रचलन को रोकने के लिए क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को चंबा ब्लॉक के...

शादी में नहीं हुई कॉकटेल पार्टी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Nov 2016 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शादी-समारोह के अवसर पर मेहंदी रस्म पर कॉकटेल पार्टी का प्रचलन धीरे-धीरे बंद हो रहा है। नशे के प्रचलन को रोकने के लिए क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को चंबा ब्लॉक के देवरी मल्ली में सुचिता की शादी की मेहंदी रस्म में कॉकटेल पार्टी नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने शादी में कॉकटेल पार्टी न होने पर बुधवार को बारात में आए सभी मेहमानों को एक समय की पिठाई लगाकर उनका स्वागत किया। गांव की महिलाओं ने इस पहल के लिए सामाजिक कार्यकर्ता का आभार जताया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा समाज को विनाश की ओर धकेल रहा है। नशे से बचने के लिए युवा पीढ़ी को इस मुहिम में शामिल होना चाहिए। महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शराब विरोधी इस मुहिम को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, तभी हमारा समाज ऐसे नशे से मुक्त होगा। इस मौके पर बवली देवी, सविता, विमला, दीपा, कविता, उर्मिला देवी, सवित्री, अंजलि, प्रमिला, कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, रजना सेमवाल, विकास डोभाल, गोपाल चमोली, जगदंबा रतूड़ी आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन-17एनटीएच5- टिहरी के चंबा देवरी मल्ला में बारातियों को पिठाईं लगाते राड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें