फोटो गैलरी

Hindi Newsअसाधारण व्यक्तित्व के धनी थे मालवीय जी

असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे मालवीय जी

महामना सेवा संस्थान ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्य तिथि श्रद्धाभाव से मनाई। कार्यकर्ताओं ने ऋषिकुल तिराहे पर स्थापित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और बताए मार्ग...

असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे मालवीय जी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 12 Nov 2016 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

महामना सेवा संस्थान ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्य तिथि श्रद्धाभाव से मनाई। कार्यकर्ताओं ने ऋषिकुल तिराहे पर स्थापित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।ऋषिकुल स्थित मालवीय घाट पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अध्यक्ष डॉ. पद्म प्रसाद सुवेदी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। महामंत्री डॉ. रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि मालवीय जी समाज सुधारक, कुशल राजनीतिज्ञ और उच्चकोटि के शिक्षाविद् थे। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ आजादी आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान गजेंद्र कौशिक, संजय अग्रवाल, योगेश पांडेय, सागर झा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें