फोटो गैलरी

Hindi Newsतीन दिन बाद बैंक खुले, पर लोगों को राहत नहीं

तीन दिन बाद बैंक खुले, पर लोगों को राहत नहीं

तीन दिनों के छुट्टी के बाद मंगलवार को जब बैंक खुले तो कैश के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें पहले से ही तैयार थी। सुबह से ही लोग बैंकों के आगे लाइन में खड़े दिखाई दिए। हालांकि कैश के लिए लोगों की...

तीन दिन बाद बैंक खुले, पर लोगों को राहत नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Dec 2016 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिनों के छुट्टी के बाद मंगलवार को जब बैंक खुले तो कैश के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें पहले से ही तैयार थी। सुबह से ही लोग बैंकों के आगे लाइन में खड़े दिखाई दिए। हालांकि कैश के लिए लोगों की परेशानी दूर नहीं हो पाई। लोगों को बैंकों के साथ एटीएम से भी निराशा हाथ लगी। तीन दिन की छुट्टी के बाद भी नगर के 95 प्रतिशत एटीएम बंद रहे। लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को बैंक तो खुले, लेकिन लोगों की पैसों को लेकर मारामारी कम नहीं हुई। तीन दिन से नोट के लिए मारे-मारे फिर रहे लोग सुबह से ही बैंकों में उमड़ पड़े। एसबीआई और पीएनबी के बाहर सुबह सात बजे अच्छी खासी भीड़ नजर आई। लोगों को उम्मीद थी कि तीन दिन बाद बैंक खुलने पर उन्हें नगदी मिल सकेगी, लेकिन बैंकों से अधिकांश लोगों को पांच से छह या दस हजार रुपये ही मिल सके। इतना ही नहीं शहर के अधिकांश एटीएम नोटबंदी के 36वें दिन भी बंद रहे। एसबीआई से रुपये निकलवाने पहुंचे राजीव कुमार, सुरेश शर्मा आदि ने बताया कि तीन दिन तक बैंक बंद रहने से लोगों की समस्याएं खासी बढ़ गई हैं, बावजूद आज भी उन्हें पर्याप्त पैसे नहीं मिल पाए। कहा कि यदि यही हालत रही तो पचास दिन के समय में भी स्थिति सुधर नहीं सकेगी। एटीएम की खाक छान रहे लोगहैलो, गौरव बोल रहा हूं, यहां गुरुद्वारा गली के सामने स्टेट बैंक के एटीएम पर आ जाओ जल्दी, यहां एटीएम से पैसा निकल रहा है। ऐसा ही कुछ हाल नोटबंदी के बाद से लोगों में देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद, देर रात और सुबह पांच बजे से लोग क्षेत्र में एटीएम की खाक छान रहे हैं। जैसे ही कहीं कोई एटीएम चालू मिलता है तो लोग अपने परिजनों, दोस्तों और अन्य लोगों को फोन कर पैसा निकलने की सूचना दे रहे हैं। भनक लगते ही लग रही हैं लंबी लाइनेंशहर में चुनिंदा एटीएम को छोड़कर बड़ी संख्या में एटीएम कैशलेस हैं। जिन एटीएम में पैसा है या पैसा आने की मात्र भनक भर लग रही है, वहां लंबी लाइनें लग रही हैं। नोटबंदी के बाद से शहर में मात्र एसबीआई के एटीएम काम रहे हैं। उनमें भी एक समय में मात्र एक एटीएम से ही रुपये निकल पा रहे हैं। ऐसे में इन एटीएम में पैसे होने पर सुबह से देर रात तक कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें