फोटो गैलरी

Hindi Newsमेघना का दून में हुआ सार्वजनिक अभिनंदन

मेघना का दून में हुआ सार्वजनिक अभिनंदन

मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद पहली बार दून पहुंची मेघना बल्लभ जोशी का दून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। मधुबन होटल में इगेंजिंग यंग इंडिया संस्था ने उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। इससे...

मेघना का दून में हुआ सार्वजनिक अभिनंदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद पहली बार दून पहुंची मेघना बल्लभ जोशी का दून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। मधुबन होटल में इगेंजिंग यंग इंडिया संस्था ने उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मधुबन होटल तक वांडर्स व जॉय ग्रुप के सदस्यों ने आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल के नेतृतव में मोटर साईकिल रैली निकाली।

रिस्पना पुल से मेघना जोशी खुली जीप से सवार हुई और रास्ते भर में प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करती रहीं। होटल मधुबन में इगेंजिंग यंग इंडिया के सम्मान समारोह में नीति-माणा कल्याण समिति की महिलाओं ने परम्परागत परिधानों में लोकगीत उनका स्वागत किया। पदमश्री अवधेश कौशल, सीएम प्रतिनिधि मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने शाल भेंट कर सम्मान दिया। कक्षा सात की छात्रा मानवी ने हस्त लिखित अभिनन्दन पत्र व कविता भेंट की। कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष महेन्द्र कौर सौंधी, सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान, गुलजार सिंह, महेश भंडारी, इलियास अंसारी, डा.मान सिंह, गौरव अरोड़ा, गरिमा दसौनी, राजेन्द्र शाह, सुशील विरमानी, राधिका शर्मा, हितेश कौशिक, आशा टम्टा, राजेन्द्र शाह, जगमोहन मेंहदीरत्ता, डीएन शुक्ला, मोना बाली आदि ने बुके देकर सम्मानित किया। महिला उद्यमी जुड़ी डा. भावना गोयल ने एपण की टोपी व प्रतीक चिन्ह, डा. बृज मोहन शर्मा, नितेश कौशिक, जय शर्मा ने प्राकृतिक बांस से बने प्रतीक चिन्ह दिए। आयोजक इगेंजिंग यंग इंडिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अभिनन्दन पत्र पढ़ा। मौके पर मेघना के पिता चांद बल्लभ व मां राधाबल्लभ, नवीन जोशी, अख्तर हुसैन, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, सरदार डीपी सिंह, हरीश नागपाल, कुलदीप डोबरियाल, सौरभ सचदेवा, अमृता गुरुंग, आशा थापा, पलक बहल, डा. महेश भण्डारी, दिनेश ढौडियाल, जगमोहन मेहन्दीरत्ता ने भागीदारी की। संचालन सौम्या रौथाण, साध्वी सौंधी व जय शर्मा ने संयुक्त रुप से किया।

सीएम ने भेजी शुभकामना-

सीएम हरीश रावत को मेघना के नागरिक अभिनन्दन के लिए आना था। लेकिन अहम मीटिंग में व्यस्तता। फिर उत्तरकाशी जाने की वजह से वे नहीं आ सके। मेघना को भेजे अपने संदेश में उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।

--------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें