फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व सैनिक और शहीद आश्रितों को किया सम्मानित

पूर्व सैनिक और शहीद आश्रितों को किया सम्मानित

युवा शक्ति संगठन ने रविवार को पूर्व सैनिक और सैनिक शहीद आश्रितों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर दून आदर्श युवा समिति की तरफ से बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। जिनमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं का...

पूर्व सैनिक और शहीद आश्रितों को किया सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 11 Dec 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा शक्ति संगठन ने रविवार को पूर्व सैनिक और सैनिक शहीद आश्रितों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर दून आदर्श युवा समिति की तरफ से बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। जिनमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान एक्स सर्विस मैन के अध्यक्ष आरएस रावत ने किया गया।

चंद्रबनी खालसा मोहब्बेवाला में हुए सम्मान समारोह में भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता मल्ल, रोहित गुरुंग की पत्नी सुमन, अनुश थापा की पत्नी नूतन थापा, 1962 में शहीद हुए मेजर बीबी सुब्बा की पत्नी नंदा सुब्बा समेत करीब 125 पूर्व सैनिक और उनके आश्रित सम्मानित किया। मौके पर उमेश अग्रवाल ने पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी करने पर केंद्र का आभार जताया। कहा कि केंद्र सरकार सैनिकों की अन्य मांगों को लेकर भी गंभीर है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीश बिष्ट, रिटायर्ड मेजर लाल जीडी सिंह, ब्रिगेडियर विजय कुमार, कर्नल कमल थापा, कर्नल जीएस चीमा, कर्नल सतीश शर्मा, कैप्टन एनके थापा, इंद्र सिंह शाही, अजित सिंह, नरेंद्र लिंबू, राजेश बडोनी, जितेंद्र रावत, अनील खंकरियाल, वासुदेव जखमोला, दीपक चौहान, राजेश कांबोज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें