फोटो गैलरी

Hindi Newsबच्चों संग आधार कार्ड बनाने पहुंचे लोग

बच्चों संग आधार कार्ड बनाने पहुंचे लोग

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद लोगों में आधार कार्ड बनाने के लिए होड़ मच गई है। शनिवार को जिला समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में आयोजित एक दिवसीय कैंप में लोगों की...

बच्चों संग आधार कार्ड बनाने पहुंचे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Dec 2016 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद लोगों में आधार कार्ड बनाने के लिए होड़ मच गई है। शनिवार को जिला समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में आयोजित एक दिवसीय कैंप में लोगों की भारी भीड़ रही। लोग बच्चों संग आधार बनाने के लिए यहां पहुंचे। सरकार ने बुजुर्ग, विधवा, विकलांग, किसान आदि पेंशन, सरकारी राशन तथा रसोई गैस के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। राशन के लिए परिवार के मुखिया के साथ सभी सदस्यों का आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक होना जरूरी है। समाज कल्याण विभाग उन लाभार्थियों की पेंशन जनवरी माह से बंद कर देगा, जिनका 31 दिसंबर तक आधार लिंक नहीं होगा। विभाग जनपद के विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगा रहा है। सभी ब्लॉकों में शिविरों के आयोजन के बाद शनिवार को नई टिहरी स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय में शिविर लगाया गया। एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने बताया कि आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आधार कार्ड से लोग वित्तीय लेन-देन भी कर सकेंगे। फोटो-18एनटीएच-1 नई टिहरी में शनिवार को आधार कार्ड बनाने बच्चों के साथ पहुंचे लोग।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें