फोटो गैलरी

Hindi Newsअब सब्जी मंडी में होगी डिजिटल पेमेंट सुविधा

अब सब्जी मंडी में होगी डिजिटल पेमेंट सुविधा

कैश की किल्लत दूर करने को लेकर मंडी समिति ने भी व्यापारियों से डिजिटल पेमेंट अपनाने की अपील की है। बुधवार शाम सवा चार बजे मंडी समिति ऋषिकेश के सभागार में फल-सब्जी मंडी, गल्ला मंडी सहित अन्य...

अब सब्जी मंडी में होगी डिजिटल पेमेंट सुविधा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 14 Dec 2016 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कैश की किल्लत दूर करने को लेकर मंडी समिति ने भी व्यापारियों से डिजिटल पेमेंट अपनाने की अपील की है। बुधवार शाम सवा चार बजे मंडी समिति ऋषिकेश के सभागार में फल-सब्जी मंडी, गल्ला मंडी सहित अन्य व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों से विमुद्रीकरण योजना लागू होने से बढ़ी कैश की किल्लत को देखते हुए डिजिटल पेमेंट करने की जानकारी दी गई। इससे जो बाजार में कैश की किल्लत है, वह दूर हो जाएगी और लेन-देन में पारदर्शिता रहेगी। सचिव प्रभाकर रंजन लखेड़ा ने कहा कि आरटीजीएस के माध्यम से धन का स्थानांतरण एक खाते से दूसरे खाते में करें एवं समिति के देयकों का भुगतान चेक से करे। इससे बाजार में मुद्रा की हो रही कमी को पूर्ण किया जा सकेगा। बैठक में वरिष्ठ विपणन अधिकारी डॉ.जयवीर सिंह, अजय कुमार, प्रेम प्रकाश सेमवाल, वृजेश कुमार, नीता तिवाड़ी, किशन पाल सिंह, चन्द्रशेखर, वीके भाटिया, अनूप कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें