फोटो गैलरी

Hindi Newsपानी की नई लाइन अब पेयजल निगम बिछाएगा

पानी की नई लाइन अब पेयजल निगम बिछाएगा

पेयजल निगम जल्द शहर में पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने का काम शुरू करेगा। करीब 183 करोड की कुल योजना में से करीब 77 करोड रुपये के टेंडर भी जारी हो चुके हैं। अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा। इस काम को...

पानी की नई लाइन अब पेयजल निगम बिछाएगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल निगम जल्द शहर में पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने का काम शुरू करेगा। करीब 183 करोड की कुल योजना में से करीब 77 करोड रुपये के टेंडर भी जारी हो चुके हैं। अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा। इस काम को चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।

पेयजल निगम से पहले एडीबी ने दो चरणों में शहर की पुराने इलाकों में पानी की लाइन बदलने का काम किया था। एडीबी ने कुल 51 में से 28 जोन पर काम किया है। तीसरे चरण में बचे हुए 23 जोन पर पेयजल निगम को अमृत योजना के तहत बजट जारी हुआ है। जिससे 61 कॉलोनियों में कुल सवा लाख तक की आबादी को पुरानी जर्जर लाइनों से मुक्ति मिल जाएगी। सभी योजनाएं 2046 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। 77 करोड के कुल बजट में पेयजल निगम को 15.36 करोड जारी भी हो चुके हैं। शहर में पेयजल वितरण लाइन दशकों पुरानी है। जब कभी यहां पर लीकेज की समस्या आती है तो जल संस्थान को कनेक्शन ढूंढे नहीं मिलते। जमीन के नीचे ये लाइन लगातार रिस रही हैं। जिससे सैकड़ों घरों में पानी का प्रेशर गायब है। जल संस्थान को पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए अधिक अवधि तक लाइन चालू रखनी पड़ती है। कुल आपूर्ति का 15 फीसदी से अधिक पानी यूं ही लीकेज में बर्बाद हो जाता है।

क्षेत्र बजट कुल आबादी कॉलोनी

माजरा अपर 7.77 16089 07

माजरा लोअर 8.74 18636 06

पथरीबाग 5.53 12587 05

विद्या विहार 12.06 10060 09

अजबपुर 16.60 17748 10

मोथरोवाला(दीपनगर) 3.38 13600 05

सहस्त्रधारा रोड 18.57 21048 17

केदारपुरम 4.18 6598 02

कुल 76.83 116366 61

------------

हमें 23 जोन में पुरानी लाइन बदलने का काम करना है। जिसमें से आठ जोन के टेंडर हो चुके हैं। अगले हफ्ते काम शुरू हो जाएगा। हम चार माह में काम पूरा कर लेंगे। सुजीत कुमार विकास, ईई पेयजल निर्माण निगम।

------------------

यहां के भी प्रस्ताव तैयार-

आठ योजनाओं के टेंडर के बाद पेयजल निगम जल्द ही शेष योजना के टेंडर भी जारी करेगा। जिसमें बद्रीपुर-अजबपुर डांडा, डिफेंस कॉलोनी, शास्त्रीनगर, केदारपुरम कॉलोनी, शहंशाही आश्रम, ढाकपट्टी, बालयोगी, किशनपुर, हाथीबड़कला, दिलाराम बाजार, प्रेमपुर माफी, कौलागढ़, पंडितवाड़ी, वसंत विहार, महारानी बाग, निरंजनपुर क्षेत्र हैं। जिससे करीब एक लाख सत्तर हजार की आबादी को फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें