फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षा मंत्री के आश्वासन पर माने डीएलएड बेरोजगार

शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर माने डीएलएड बेरोजगार

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आश्वासन पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। शिक्षा मंत्री ने विभाग में रिक्त होने वाले पदों पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने का वादा किया...

शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर माने डीएलएड बेरोजगार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आश्वासन पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। शिक्षा मंत्री ने विभाग में रिक्त होने वाले पदों पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने का वादा किया है।शुक्रवार शाम मंत्री के निर्देश पर धरना स्थल पहुंचे मंत्री के पीआरओ मुकेश शर्मा ने अनशन पर बैठे बेरोजगारों को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया। शर्मा ने उन्हें बताया कि बेरोजगारों की मांग पर शिक्षा मंत्री गंभीर हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी इस बारे में जानकारी मांगी है। मालूम हो कि उत्तराखंड द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ 13 अप्रैल से ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहा था। संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह लिंगवाल ने कहा कि फिलहाल आंदोलन स्थगित किया गया है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता है। इस मौके पर संजय सिंह जलाल, मोहित उपाध्याय, गौरव मेहता, प्रियंका वर्मा, मनमोहन नौटियाल, भास्कर भट्ट, भारतभूषण जोशी, अनुज बडोनी, चयनिका यादव, गायत्री चौरसिया, दिनेश बधानी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें