फोटो गैलरी

Hindi Newsरुद्रप्रयाग के विकास को डीएम ने बनाई कार्ययोजना

रुद्रप्रयाग के विकास को डीएम ने बनाई कार्ययोजना

जिलाधिकारी रंजना ने जनपद में विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अफसरों को निर्देश दिए हैं कि हर सप्ताह विभागों की कार्य प्रगति का लेखा-जोखा देखा...

रुद्रप्रयाग के विकास को डीएम ने बनाई कार्ययोजना
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Dec 2016 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी रंजना ने जनपद में विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अफसरों को निर्देश दिए हैं कि हर सप्ताह विभागों की कार्य प्रगति का लेखा-जोखा देखा जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम रंजना ने कहा कि अब विभागीय अफसर की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। वह एक सप्ताह में क्या-क्या काम कर रहा है उसका लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगा। हर सप्ताह यह क्रम जारी रहेगा। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास को लेकर सभी अधिकारियों से अब तक हुए कार्य, वर्तमान में हो रहे कार्य और भविष्य के कार्यो पर पूरा फीडबैक लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि वह यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं एवं सोनप्रयाग तक हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को सोनप्रयाग जाएंगी। इस दौरान सोनप्रयाग में डीडीएमए, एनएच सहित कई अन्य संस्थाओं के कार्यो को देखेंगी। डीएम ने सीएमओ डॉ आरपी बडोनी को निर्देश दिए कि गर्भवती मां और दुधमुंहे बच्चों की संख्या का आंकड़ा प्रस्तुत किया जाए ताकि उन्हें बेहतर टीकाकरण की व्यवस्था बहाल की जा सके। डीएम रंजना ने कहा कि आगामी यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी इसके लिए समय से पहले तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अफसरों के साथ बैठकें की जाएंगी। बिना सूचना के अफसर नहीं छोड़ेंगे मुख्यालयडीएम रंजना ने कहा कि अब कोई भी अफसर बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इस निर्देश का यदि पालन नहीं किया गया तो संबंधित अफसर के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति दी जाएगी। डीएम ने कहा कि जो अफसर जन समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें