फोटो गैलरी

Hindi Newsशुरू नहीं हो सका पौड़ी बस स्टेशन पर काम

शुरू नहीं हो सका पौड़ी बस स्टेशन पर काम

मुख्यालय में निर्माणाधीन बस स्टेशन पर काम शुरू नहीं हो पाया है। सीएम ने भी निर्माणाधीन इस बस स्टेशन को लेकर 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह राशि भी नहीं मिल पाई। अधर में लटके इस...

शुरू नहीं हो सका पौड़ी बस स्टेशन पर काम
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 Nov 2016 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय में निर्माणाधीन बस स्टेशन पर काम शुरू नहीं हो पाया है। सीएम ने भी निर्माणाधीन इस बस स्टेशन को लेकर 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह राशि भी नहीं मिल पाई। अधर में लटके इस बस स्टेशन पर अभी तक 4.52 लाख का बजट भी खर्च हो चुका है। अब यहां एक मंजिल और बनने सहित शॉपिंग काम्लेक्स और दुकानें सहित वाहन पार्किंग बननी है। इसके साथ ही बस स्टेशन के पास बनने वाले दो सीमेंट के पुलों को लेकर भी एनएच की एनओसी पालिका को लेनी थी पालिका ने एनएच से इसके लिए पत्राचार भी किया है। इस काम के लिए पालिका स्तर से शासन को करीब 8 करोड़ का आंगणन भी बनाकर भेजा गया। पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम का कहना है कि एनएच से एनओसी जल्द ही मिल जाएगी। साथ ही कार्यदायी संस्था लोनिवि भी पूरा शासनादेश मांग रही है। पालिका अपने बजट से भी बस स्टेशन का काम शुरू नहीं करा सकती है जब तक की मामले में शासनादेश नहीं हो जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें