फोटो गैलरी

Hindi Newsबस हादसा : मृतकों के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता

बस हादसा : मृतकों के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हिमाचल प्रदेश के गुम्मा में हुए बस हादसे में मृतकों के प्रति गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को एक लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य...

बस हादसा : मृतकों के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हिमाचल प्रदेश के गुम्मा में हुए बस हादसे में मृतकों के प्रति गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को एक लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये सहायता देने की घोषण की है।

सीएम त्रिवेंद्र ने देहरादून से मेडिकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। सचिव अमित नेगी (आपदा प्रबंधन) और डीएम देहरादून रविनाथ रमन को हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से लगातार संपर्क करने को कहा गया है। राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस भीषण हादसे में हताहत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उधर, हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए खटारा बसों पर सख्ती से प्रतिबंध लगना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें