फोटो गैलरी

Hindi Newsवेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बदलाव का वादा किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बदलाव का वादा किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि वह कोशिश कर रहा है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें।      भारत में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के...

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बदलाव का वादा किया
एजेंसीThu, 21 Apr 2016 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि वह कोशिश कर रहा है कि उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें।
    
भारत में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान डेरेन सैमी ने बोर्ड की कड़ी आलोचना की थी। हरफनमौला डवेन ब्रावो ने भी बोर्ड अध्यक्ष डेविड कैमरन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपरिपक्व, अहंकारी और छोटे दिमाग का कहा था।
     
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि वह शीर्ष खिलाड़ियों के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश में है। इसने कहा कि गर्मियों में वह खिलाड़ियों से मिलकर इस मसले पर बात करेंगे।
    
इसमें यह भी कहा गया कि महिला और पुरूष टीम की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत से साबित हो गया है कि वे सही दिशा में जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें