फोटो गैलरी

Hindi Newsपहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Mar 2017 01:08 PM

तीन बार भारत पहला टेस्ट हारने के बाद जीत चुका है सीरीज

ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच 333 रनों के बड़े अंतर से गंवाने वाली टीम इंडिया के लिए अब सीरीज में वापसी करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि 1932 में टेस्ट क्रिकेट में आने के बाद अब तक केवल तीन मौकों पर भारत पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीतने में सफल रहा है।

VIDEO: B'DAY पर देखिए इंजमाम के सबसे FUNNY 10 रनआउट

टीम इंडिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 1972-73 की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 की सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ 2015 की सीरीज से प्रेरणा लेनी होगी, जिनमें पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम ने जबर्दस्त वापसी की थी।

वैसे इनमें से केवल इंग्लैंड वाली सीरीज ही ऐसी थी जिसमें चार या इससे अधिक टेस्ट खेले गए थे। बाकी दोनों सीरीज तीन-तीन टेस्ट मैचों की थी। भारत ने हालांकि दो मौकों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987-88 में और इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में चार टेस्ट मैचों की दोनों सीरीज पहला मैच गंवाने के बाद 1-1 से बराबर करवाई थी। भारत कुल आठ बार पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा है। आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन सा आंकड़ा टीम इंडिया को राहत दे सकता है...

सचिन-विराट में बेहतर कौन? गांगुली का जवाब कर देगा 'हैरान'

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी1 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

दूसरे टेस्ट में वापसी का है धांसू रिकॉर्ड

भारत के लिए ये आंकड़ा थोड़ा राहत देने वाला है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच की तुलना में दूसरे टेस्ट मैच में उसका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। भारतीय टीम ने अब तक दो या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के रूप में खेले गए 140 मैचों में से 38 में जीत दर्ज की जबकि 52 में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा और बाकी 49 ड्रॉ खत्म हुए। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हालांकि उसका रिकॉर्ड 140 टेस्ट, 42 जीत और 38 हार और 60 ड्रॉ का है। लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड फिर से गड़बड़ा जाता है।

पुणे टेस्टः क्लार्क बोले, अगर भारत ने जीता होता टॉस तो 'ऐसा' होता

भारत ने तीसरे टेस्ट के रूप में 118 मैच खेले हैं, जिनमें से 32 में उसे जीत और 35 में हार मिली जबकि बाकी 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। चौथे टेस्ट के रूप में खेले गये 57 टेस्ट मैच में भारत ने 14 मैच जीते और 18 गंवाए बाकी 25 मैच ड्रॉ करवाए। आगे की स्लाइड में पढ़ें टीम इंडिया की तीन यादगार टेस्ट सीरीज में मिली जीत...

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी2 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

1972-73 में हुआ था पहली बार...

भारत ने जिन तीन सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद जीत दर्ज की उनमें इंग्लैंड के खिलाफ 1972-73 की सीरीज बेहद अहम है। अजित वाडेकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया दिल्ली में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से हार गई थी लेकिन उसने कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में 28 रन और चेन्नई में तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी। इसके बाद कानपुर और मुंबई में खेले गए अगले दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ कराकर भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी। आगे की स्लाइड में पढ़ें जब वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने दिलाई थी टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत...

'वॉल्वरिन' ने विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बताया 'सुपरहीरो'

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी3 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

ये थी टीम इंडिया की वेरी-वेरी स्पेशल जीत

यही कारनामा सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर किया था। भारत मुंबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच दस विकेट से हार गया, लेकिन कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोआन के बाद वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की ऐतिहासिक पारी और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने 171 रन से जीत दर्ज की। भारत ने तब चेन्नई में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच दो विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। आगे की स्लाइड में पढ़ें कब विराट की कप्तानी में टीम ने की है पहला टेस्ट गंवाने के बाद धांसू वापसी...

भारतीय फील्डरों हाथ में चिपकाओ कैच, नहीं तो फिर हार जाओगे मैच

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी4 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

गॉल टेस्ट हारे और फिर...

विराट की अगुवाई में भी टीम इंडिया एक बार ऐसा कारनामा कर चुकी है। विराट अपने खिलाड़ियों को बता भी चुके हैं कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2015 की सीरीज से प्रेरणा लेनी होगी जब टीम ने गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रन से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद कोलंबो में खेले गए अगले दोनों टेस्ट मैचों 278 रन और 117 रन से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। आगे की स्लाइड में पढ़ें ऑस्ट्रेलिया कब पहला मैच जीतने के बाद सीरीज गंवा चुका है...

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी5 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी

2005 एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला टेस्ट लेकिन...

जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है कि इससे पहले उसने 2005 की एशेज सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद सीरीज गंवायी थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम लॉर्ड्स में पहला टेस्ट जीतने में सफल रही थी लेकिन इसके बाद वह एजबेस्टन में दूसरा और ट्रेंटब्रिज में चौथा टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवा बैठी थी। ऑस्ट्रेलिया का सीरीज के पहले टेस्ट मैच की तुलना में दूसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड थोड़ा कम रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तौर पर खेले गए 201 मैचों में 109 में जीत दर्ज की और 45 में उसे हार मिली। सीरीज के दूसरे टेस्ट के रूप में उसने जो 200 मैच खेले हैं उनमें से 97 में उसे जीत मिली और 52 में हार। 

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी6 / 6

पहला मैच गंवाने के बाद इन सीरीज में टीम इंडिया ने की है धांसू वापसी