फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली रणजी संभावितों में विराट, इशांत और गंभीर

दिल्ली रणजी संभावितों में विराट, इशांत और गंभीर

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के 2015-16 सत्र के लिये 45 संभावितों का चयन किया है जिसमें टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, ओपनर शिखर धवन, गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इशांत...

दिल्ली रणजी संभावितों में विराट, इशांत और गंभीर
एजेंसीSun, 13 Sep 2015 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के 2015-16 सत्र के लिये 45 संभावितों का चयन किया है जिसमें टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, ओपनर शिखर धवन, गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी शामिल किया गया है।
           
डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीडीसीए ने आगामी सत्र के लिए 14 सितंबर से रणजी ट्रॉफी शिविर लगाने का फैसला किया है और शिविर के लिए 45 संभावितों को चुना है।
              
इन खिलाड़ियों को सोमवार से फिरोजशाह कोटला मैदान में शुरू हो रहे शिविर में शामिल होने के लिए कहा गया है और ये खिलाड़ी दिल्ली के मेंटर एवं सलाहकार मदनलाल को रिपोर्ट करेंगे। अमित भंडारी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदनलाल को सहयोग करेंगे जबकि महेश भाटी समन्वयक होंगे।
               
इन खिलाड़ियों में प्रतिभाशाली बल्लेबाज उन्मुक्त चंद, हिम्मत सिंह, ऑलराउंडर रजत भाटिया, विकेटकीपरों पुनीत बिष्ट और राहुल यादव को भी जगह मिली है। संभावितों के नाम इस प्रकार है-

विराट कोहली, शिखर धवन, गौतम गंभीर, रजत भाटिया, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, मिलिंद कुमार, योगेश नागर, वैभव रावल, उन्मुक्त चंद, पुनीत बिष्ट, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, परविंदर अवाना, सुमित नरवाल, विकास टोकस, शैली शौर्य, क्षितिज शर्मा, जागृत आनंद, आदित्य कौशिक, नीतीश राणा, प्रत्युष सिंह, हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, सार्थक रंजन, राहुल यादव, पवन सुयाल, जावेद खान, नवदीप सैनी, वरुण सूद, मनन शर्मा, पवन नेगी, विकास मिश्रा, शिवम शर्मा, अर्जुन गुप्ता, रिषभ पंत, जयदीप चौहान, प्रदीप मलिक, सारंग रावत, राजेश शर्मा, सौरभ पासी, गगन भाटिया, सिद्धांत शर्मा, ऋषी सैनी और सागर मलिक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें