फोटो गैलरी

Hindi NewsIPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद

IPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के को-ओनर हर्ष गोएंका को सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया है। हालांकि साक्षी ने

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Apr 2017 04:06 PM

साक्षी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, इस पोस्ट में लिखा था, 'कर्मा का नियम
जब पक्षी जिंदा होते हैं, तो चींटी को खाते हैं,
पक्षी के मरने के बाद, चींटी उन्हें खाती है।
समय और परिस्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए जिंदगी में कभी किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए ना ही किसी को दुख पहुंचाना चाहिए।
आप आज पॉवरफुल हो सकते हैं, लेकिन समय आपसे ज्यादा बलवान है। एक पेड़ से लाखों माचिस बनती हैं, लेकिन एक माचिस की तीली से लाखों पेड़ जलाए जा सकते हैं। इसलिए अच्छे बनिए और अच्छा करिए।'

 

A post shared by Sakshi (@sakshisingh_r) on

 

A post shared by Sakshi (@sakshisingh_r) on

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

IPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद 2 / 4

IPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ साल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धौनी पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) टीम से जुड़े। कप्तान के तौर पर धौनी आईपीएल-9 में आपीएस के नॉकआउट तक भी नहीं पहुंचा सके और आईपीएल-10 में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी गई। स्मिथ ने आईपीएल-10 के ओपनिंग मैच में टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद हर्ष गोएंका ने ट्वीट किया, 'स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है। धौनी को पूरी तरह से ओवरशैडो कर दिया। कप्तानी पारी। उनको कप्तान बनाने का फैसला शानदार रहा।' कुछ ही देर में हालांकि हर्ष ने ये ट्वीट डिलीट कर दी। दूसरे मैच के बाद उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए धौनी पर निशाना साधा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें हर्ष ने ऐसा कौन सा ट्वीट किया...

IPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद 3 / 4

IPL: धौनी की INSULT के बाद साक्षी का इमोशनल पोस्ट, CSK की भी आई याद

हर्ष के इस तरह के ट्वीट के बाद धौनी के फैन्स काफी भड़क गए हैं। कई फैन्स ने लिखा कि आरपीएस टीम अगर आप धौनी की इज्जत नहीं कर सकते तो उन्हें रिलीज करें।