फोटो गैलरी

Hindi Newsमुशफिकुर के पास गेंद लेकर गए अश्विन और मांगा ऑटोग्राफ क्योंकि...

मुशफिकुर के पास गेंद लेकर गए अश्विन और मांगा ऑटोग्राफ क्योंकि...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने उस गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम का ऑटोग्राफ लिया जिससे उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अश्विन ने अपना 250वां...

मुशफिकुर के पास गेंद लेकर गए अश्विन और मांगा ऑटोग्राफ क्योंकि...
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 13 Feb 2017 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने उस गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम का ऑटोग्राफ लिया जिससे उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

अश्विन ने अपना 250वां विकेट मुशफिकुर के रूप में लिया था। अश्विन की गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर रिद्विमान साहा के पास चली गई।

बांग्लादेश से जीत के बाद AUS सीरीज के बारे में विराट ने कहा 'ये'

HYD TEST: जारी है भारत का अजेय अभियान, बांग्लादेश 208 रनों से हारा

कोहली बने भारत के 'विराट' कप्तान, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

मुशफिकुर ने कहा, 'हां, अश्विन मैच वाली गेंद लेकर मेरे पास आया था और उसने ऑटोग्राफ देने के लिए कहा क्योंकि मैं उसका 250वां शिकार था। मैंने सुना है कि उसने डेनिस लिली को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।' मुशफिकुर ने उस गेंद पर अश्विन को ऑटोग्राफ दिया। मुशफिकुर दोनों पारियों में अश्विन का ही शिकार बने।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें