फोटो गैलरी

Hindi News#INDvNZ: पहले दिन का खेल तस्वीरों में देखें

#INDvNZ: पहले दिन का खेल तस्वीरों में देखें

मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा भारत आखिरी सत्र में मिले झटकों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का शुरुआती दिन अपने नाम करने में नाकाम...

#INDvNZ: पहले दिन का खेल तस्वीरों में देखें
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Sep 2016 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा भारत आखिरी सत्र में मिले झटकों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का शुरुआती दिन अपने नाम करने में नाकाम रहा।

भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 291 रन बनाए हैं। ग्रीन पार्क की पिच से पहले दिन ही स्पिनरों को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत का यह स्कोर मजबूत लग रहा है। स्टंप उखड़ने के समय रविंद्र जडेजा 16 और उमेश यादव आठ रन पर खेल रहे थे।

भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा लेकिन विजय (65) और पुजारा (62) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी निभाई और जब लग रहा था कि वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेंगे तब दोनों ने अपने विकेट गंवाए।

कप्तान विराट कोहली केवल दस गेंद तक टिक पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंजिक्य रहाणे (18) और रोहित शर्मा (35) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जबकि रविचंद्रन अश्विन (40) ने फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। वह वर्ष 2016 में भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गये हैं।

मैच का पहला दिन होने के बावजूद पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। न्यूजीलैंड की तरफ से पांच विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। मिशेल सैंटनर ने 77 रन देकर तीन विकेट जबकि ईश सोढ़ी और मार्क क्रेग ने एक एक विकेट लिया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें