फोटो गैलरी

Hindi Newsधर्मशाला पिच से हेजलवुड को उम्मीद, बोले- दबाव हम पर नहीं, विराट पर है

धर्मशाला पिच से हेजलवुड को उम्मीद, बोले- दबाव हम पर नहीं, विराट पर है

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को धर्मशाला की पिच से परिणाम आने की उम्मीद है जिससे दोनों देशों के बीच सीरीज का फैसला होगा। हेजलवुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस विकेट से परिणाम आने की...

धर्मशाला पिच से हेजलवुड को उम्मीद, बोले- दबाव हम पर नहीं, विराट पर है
एजेंसीFri, 24 Mar 2017 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को धर्मशाला की पिच से परिणाम आने की उम्मीद है जिससे दोनों देशों के बीच सीरीज का फैसला होगा। हेजलवुड ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस विकेट से परिणाम आने की उम्मीद है। मेजबान टीम इस मैच को जीतना चाहती है इसलिये वह परिणाम देने वाली विकेट देंगे। हालांकि दबाव पूरी तरह से उनके ऊपर है। हम ड्रॉ भी कर सकते हैं लेकिन सही मायनो में पूछा जाए तो हम इस सीरीज को 2-1 से जीतना चाहते हैं।' 
               
दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है जबकि रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होगा और जो कोई भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। 

देवधर ट्रॉफी: टूनार्मेंट से बाहर हुए रोहित और केदार जाधव, ये है वजहें
             
ऑस्ट्रेलिया के लिये अब तक 29 टेस्टों में 117 विकेट ले चुके हेजलवुड ने कहा, 'हम पिछले साल भी ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं इसलिये हमें पता है कि यहां पर कितना उछाल और गति मिल सकती है। टीम के सभी खिलाड़ी इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है।' 
              
26 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'हमारे यहां आने से पहले ही कहा जा रहा था कि भारत सीरीज को 4-0 से जीत जायेगा। लेकिन अब जब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है तो ऐसे में मेजबान टीम पर दबाव ज्यादा है। मुझे लगता है कि इस समय कप्तान विराट कोहली के साथ साथ पूरी टीम दबाव महसूस कर रही है। उन्हें अपनी धरती पर सीरीज जीतने का पूरा भरोसा था लेकिन शुरुआत से ही हमने जिस तरह का खेल दिखाया है उससे हम उन्हें दबाव में लाने में कामयाब रहे हैं।' 

AUS के पूर्व कप्तान स्टीव को विराट में दिखती है अपनी & पोंटिंग की झलक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें