फोटो गैलरी

Hindi NewsINDvsAUS: ये भारतीय दिग्गज करेगा वापसी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी मुसीबत

INDvsAUS: ये भारतीय दिग्गज करेगा वापसी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी मुसीबत

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मुश्किल खड़ी कर देने वाली खबर आ रही है। भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते...

INDvsAUS: ये भारतीय दिग्गज करेगा वापसी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी मुसीबत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Feb 2017 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मुश्किल खड़ी कर देने वाली खबर आ रही है। भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में रोहित चोटिल हो गए थे, जिसके बाद लंदन में उनकी जांघ की सर्जरी हुई। जिस वजह से रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

रोहित से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में वापसी की कोशिश कर रहा हूं। मेरा फोकस अब सीरीज पर है। मैं इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हूं और सब मेरी मदद की कोशिश कर रहे हैं।'

अपनी चोट को लेकर राहुल ने कहा कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अच्छा करने को तैयार हैं। रोहित ने ये सब बात तब की जब वो क्रिकेटर लोकेश राहुल के साथ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के बारे में जब राहुल से पूछा तो उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम बिल्कुल तैयार हैं और ये सीरीज भी हम ही जीतेंगे।

रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे मैचों में दोहरे शतक लगाने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं। 

चार टेस्ट मैचों की भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक पुणे में खेला जाएगा।

-दूसरा मैच 4 मार्च से 8 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
-तीसरा मैच 16 मार्च से 20 मार्च तक रांची में खेला जाएगा।
-चौथा मैच 25 मार्च से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

श्रीसंत-आकाश के बीच Twitter War, ऐसे शुरू हुई बहस 

PHOTOS & VIDEO: वीरू के स्कूल पहुंचे मिस्टर कूल धौनी, ऐसे जमा रंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें